Kantara Box Office Collection: कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) का जादू इन दिनों दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. बॉक्स ऑफिस से लेकर सिनेमाघरों तक साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की 'कांतारा' शानदार प्रदर्शन कर रही है. हिंदी रिलीज के 5वें दिन भी 'कांतारा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है. जिससे 'कांतारा' के कुल कलेक्शन में बढ़ोत्तरी हुई है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है. वहीं आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी और परिणीति चोपड़ा की कोड नेम तिरंगा का बुरा हाल है.
'कांतारा' ने 5वें दिन कमाए इतने करोड़
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बुधवार को हिंदी बेल्ट में 'कांतारा' के 5वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों को पेश किया है. तरण आदर्श की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक- बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' का कमाल का प्रदर्शन जारी है.फिल्म की कमाई की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. हिंदी वर्जन में रिलीज के 5वें दिन 'कांतारा' ने कुल 1.88 करोड़ की कमाई की है. जोकि सोमवार को हुए फिल्म के कलेक्शन के काफी ज्यादा है. ऐसे में हिंदी बेल्ट में 'कांतारा' की कमाई का ग्राफ आगे और बढ़ने वाला है. 30 सितंबर को कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई 'कांतारा' को बीते 14 अक्टूबर को हिंदी और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है. ऐसे में अब कन्नड़ के बाद ये पैन इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह सुपरहिट साबित हो रही है.
'कांतारा' ने अब तक किया इतना कलेक्शन
मंगलवार को 'कांतारा' (Kantara) की हिंदी वर्जन में शानदार कमाई के बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.15 करोड़ हो गया है. जिससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि 16 करोड़ के बजट में बनी ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की ये फिल्म जल्द ही अपने बजट से पार निकल जाएगी. वहीं गौर किया जाए 'कांतारा' के कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ओर तो ये मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये आंकड़ा करीब 110 करोड़ के करीब पहुंच गया है.
डॉक्टर जी कलेक्शन
आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है. सोमवार को की कमाई के आंकड़े काफी निराशाजनक रहे हैं. बता दें कि अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.03 करोड़ ही कमाए हैं.
कोड नेम तिरंगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पंजाबी एक्टर हार्डी संधू की कोड नेम तिरंगा अपने बजट के मुताबिक भी कमाई नहीं कर सकी है. खबरों के अनुसार ये फिल्म अब तक महज 82-85 लाख के बीच में कलेक्शन कर सकी है.