Kantara Box Office Collection Day 5: कन्‍नड़ फिल्‍म 'कांतारा' (Kantara) का बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल बरकरार है. ऋषभ शेट्टी की ये फिल्‍म कन्‍नड़ भाषा में 30 सितंबर को रिलीज हुई, जबकि हिंदी, तमिल और तेलुगू में इसे बीते शुक्रवार इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. दिलचस्‍प बात ये है कि मंगलवार तक इस फिल्‍म की कमाई देशभर में सभी चार भाषाओं में 120 करोड़ के पार पहुंच गई है. हिंदी भाषा में भी फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने पांचवें दिन लगभग 1 से 1.2 करोड़ के आसपास की कमाई की. 


कांतारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


बता दें, फिल्म के हिंदी वर्जन का कलेक्शन पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.27 करोड़ का रहा. वहीं दूसरे दिन रफ्तार पकड़ते हुए फिल्म ने 2.75 करोड़ का कारोबार किया. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 3.97 करोड़, चौथे दिन 1.45 करोड़ रही. बात करें पांचवे दिन यानी मंगलवार की तो फिल्म के कलेक्शन ग्राफ में गिरावट आ गई है. हालांकि अब भी फिल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो रही है. पांचवे दिन फिल्म का बिजनेस लगभग 1 से 1.2 करोड़ के आसपास रहा. फिल्म ने अबतक 10 करोड़ 17 लाख तक की कुल कमाई कर ली है. 


क्या केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी कांतारा:


गौरतलब है कि फिल्म 'कांतारा' अपनी मूल भाषा में 30 सितंबर को रिलीज हुई थी. कन्नड़ भाषा में फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. मूल भाषा में फिल्म की सफलता देख मेकर्स ने इसे हिंदी और तेलुगू भाषा में भी इसे रिलीज करने का फैसला किया. ये 'केजीएफ 2', 'आरआरआर' और '777 चार्ली' के बाद कन्नड़ भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'केजीएफ 2' ने जहां 171.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, तो वहीं 'आरआरआर' का 86 करोड़ और '777 चार्ली' का 51 करोड़ रहा था.


'कांतारा' (Kantara) एक पीरियड-एक्‍शन-थ्र‍िलर फिल्‍म है. ऋषभ शेट्टी इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. उन्‍होंने ही फिल्‍म की कहानी  लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है. अब देखना होगा कमाई की ये रफ्तार कितना आगे तक जाती है. 


ये भी पढ़ें: XXX Web Series: एकता और शोभा कपूर को पटना हाई कोर्ट से फिलहाल राहत, जानें अब आगे क्या होगा