न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे ऋषि कपूर पहुंचे माता के दरबार, सामने आई ये Latest Photo
न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे अभिनेता ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू कपूर और एक दोस्त के साथ दुर्गा अष्टमी पर मंदिर पहुंचे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पत्नी नीतू कपूर के साथ वहां दुर्गा अष्टमी का त्यौहार सेलिब्रेट किया. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी ये लेटेस्ट तस्वीर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि ऋषि कपूर की ये तस्वीर न्यूयॉर्क के एक मंदिर के बाहर की है. दुर्गा अष्टमी पर ऋषि कपूर अपने एक दोस्त और नीतू कपूर के साथ मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे.
प्रियंका चोपड़ा के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर मस्ती करती दिखीं आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें
ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं हालांकि उन्होंने बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इसके साथ ही सफेद बालों में उनके इस लुक की भी काफी चर्चा थी. इसके बारे में भी ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि ये उनकी आने वाली फिल्म के लिए है. शूटिंग के बाद वो अपने पुराने लुक में वापसी कर लेंगे.
इसके साथ ही आपके बता दें कि रनबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी ऋषि कपूर का हाल जानने के लिए उनके परिवार के साथ न्यूयॉर्क में हैं. इस दौरान उनकी रनबीर कपूर के साथ वहां घूमते और शॉपिंग करते तस्वीर सामने आई थी.
रणवीर सिंह के साथ देर रात स्विट्जरलैंड से लौटीं सारा अली खान, सामने आईं ये तस्वीरें
View this post on Instagram
ऋषि 29 सितंबर को इलाज के लिए अमेरिका गए थे. बता दें कि ऋषि कपूर ने न्यूयॉर्क जाने से पहले एक ट्वीट कर अपनी सेहत की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, "मैं अपने काम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर अमेरिका इलाज के लिए जा रहा हूं. मैं अपने तमाम शुभचिंतकों से गुजारिश करूंगा कि वो किसी तरह की अटकलें न लगायें. 45 सालों से ज्यादा वक्त तक फिल्मों में काम करते हुए मेरा शरीर कई तरह के उतार-चढ़ावों से गुजरा है. आपके प्यार और शुभेच्छाओं के सहारे मैं जल्द वापस लौटूंगा."