अभिनेता ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर ने अंतर्राष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग कैनम को 91वें अकेडमी अवार्ड्स में उनका (ग्रेग) चौथा ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी है. फिल्म 'कपूर एंड संस' में ऋषि कपूर को बिल्कुल अलग लुक देने में कैनम का हाथ था.

कैनम ने फिल्म 'वाइस' में हॉलीवुड स्टार क्रिश्चियन बेल को पूर्व राष्ट्रपति डिक चेनी का लुक देने के लिए अवॉर्ड जीता. ऋषि ने सोमवार को कैनम के साथ की अपनी तस्वीर ट्वीट की और कैप्शन में लिखा, "फिल्म 'वाइस' के लिए आपको चौथा ऑस्कर जीतने पर बधाई ग्रैग कैनम. आपने मेरे साथ 'कपूर एंड संस' की थी. शाबाश."







66 वर्षीय अभिनेता ने फिर फिल्म के अपने लुक को साझा किया और बताया कि इस लुक को पाने में उन्हें रोज पांच घंटे लगते थे. वहीं, उनकी पत्नी नीतू ने लिखा, "ग्रेग कैनम आपको चौथा ऑस्कर जीतने की बधाई."

Oscar 2019: भारतीय फिल्म 'Period. End of Sentence' को मिला ऑस्कर, हापुड़ की लड़कियों पर बनी है फिल्म



'हॉलीवुडर्पिोटर डॉट कॉम' के मुताबिक, यह कैनम का 10वां नामांकन था और चौथी जीत है. इससे पहले वह 'द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन', 'मिसेस डाउटफायर' और 'ड्रैकुला' के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं.

साल 2005 में कैनम ने मेकअप में इस्तेमाल होने वाला एक विशेष मोडिफाइड सिलिकन मैटेरियल विकसित करने के लिए टेक्निकल अचीवमेंट अवॉर्ड जीता था.

यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट-

- बेस्ट फिल्म: ग्रीन बुक
- बेस्ट डायरेक्टर: अल्फोंसो क्यूरों (फिल्म- रोमा) 
- बेस्ट एक्ट्रेस: ओलिविया कोलमैन (फिल्म- द फेवरिट)
- बेस्ट एक्टर: रमी मालेक (फिल्म- बोहेमियन रैपसोडी)
- बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग: शैलो (अ स्टार इज बोर्न)
- बेस्ट ओरिजनल स्कोर: ब्लैक पैंथर
- बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: ब्लैकक्लैंसमैन
- बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: ग्रीन बुक
- लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म: स्किन
- बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: फर्स्ट मैन- पॉल लैंबर्ट, इयान हंटर, ट्रिस्टन मायल्स और जे डी श्वाल्म
- डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सबजेक्ट: पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस- रायका जेहताबची और मेलिसा बर्टन
- एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: बाओ
- बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडर मैन: इनटू द स्पाइडर वर्स
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: मरशैला अली- फिल्म 'ग्रीन बुक'
- बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म: रोमा-मैक्सिको
- साउंड मिक्सिंग: बोहेमियन रैपसोडी- पॉल मैसी, टिम कैवागिन और जॉन कैसली
- बेस्ट साउंड एडिटिंग: बोहेमियन रैपसोडी- जॉन वारहर्स्ट और नीना हार्टस्टोन
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: रोमा- अल्फांसो क्वारोन
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ब्लैक पैंथर- हेन्ना बीचर, जे हार्ट
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: ब्लैक पैंथर-रुथ ई. कार्टर
- मेकअप एंड हेयरस्टाइल: वाइस -ग्रेग कैनॉम, केट बिस्को और पेट्रीसिया डेहाने
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: फ्री सोलो 
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: रेजिना किंग- फिल्म 'इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक'