नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू पिंक के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाती नज़र आएंगी. इस फिल्म का नाम है मुल्क. इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पिछले साल से हो रही है. आज इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. ये फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी.


रिलीज डेट का ऐलान करते हुए तापसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, '‪एक बार फिर अदालत होगी, कटघरा होगा, एक परिवार होगा, एक मानसिकता होगी और विरोध होगा. perhaps the most relevant topic of current time #Mulk. ‪और हाँ ..... रमज़ान मुबारक. Aarti. पूरा नाम जानने के लिए मिलिए cinema घर में 27th July 2018 को..... इन्तज़ार रहेगा.





बता दें कि पिंक फिल्म 2016 में जब रिलीज हुई तो उसमें ये बताने की कोशिश की गई कि No Means NO. इस पर काफी समय तक देश में बहस भी चली. फिल्म को काफी पसंद किया गया. अब तापसी के पोस्ट से ये पता चलता है कि इस बार भी कुछ ऐसा ही मुद्दा होगा.


इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं. उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए कहा कि ये उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है. इसमें तापसी पन्नू अभिनेता ऋषि कपूर की बहु का किरदार निभा रही हैं और वो वकील की भूमिका में दिखेंगी. इन दोनों की पहली तस्वीर भी देखऩे को मिली है.


जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो उस वक्त तापसी ने एक बयान में कहा, ''मनोरंजक फिल्म करके एक ब्रेक लेने के बाद मैं फिर से एक ऐसी फिल्म कर रही हूं, जिससे बहस शुरू होगी और फिल्म लोगों के दिलों को भी छुएगी.''


उन्होंने आगे कहा, "यह एक सोशल थ्रिलर है और मैं इस फिल्म में विभिन्न कलाकारों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. इस फिल्म में बेहतरीन कलाकार काम कर रहे हैं और ऐसी फिल्में मुझे एक कलाकार के रूप में निखरने का मौका देती हैं."





तापसी ने फिल्म के सेट से ट्विटर पर एक फोटो शेयर की. फोटो में तापसी को अपने किरदार की लाइनों को पढ़ते हुए देखा जा सकता है.


इससे पहले तापसी जुड़वा में दिखाई दी थीं. इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी. इसके अलावा ये अभिनेत्री फिल्म मनमर्जियां में भी नज़र आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले की खत्म हुई है.


तापसी और ऋषि कपूर के अलावा इसमें प्रतीक बब्बर, रजत कपूर, आशुतोष राणा, मनोज पाहवा और नीना गुप्ता नज़र आएंगी.