Rishi Kapoor Birth Anniversary: एक दौर में बॉलीवुड के सपरस्टार रहे ऋषि कपूर का साल 2020 में महज 67 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया था. लाखों दिलों पर राज करने वाले ऋषि कपूर ने पिता राज कपूर की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में ही करियर बनाया.
ऋषि कपूर की 4 सितंबर को 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है. ऋषि का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई में हुआ था. ऋषि ने बड़े पर्दे पर कई एक्ट्रेस संग काम किया था. उनकी जोड़ी नीतू कपूर संग भी देखने को मिली और नीतू कपूर से ही ऋषि ने बाद में शादी भी रचा ली थी. आइए आपको ऋषि की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर ऋषि और नीतू की लव स्टोरी बताते हैं.
गर्लफ्रेंड को टेलीग्राम लिखने में ऋषि की मदद करती थीं नीतू
ऋषि कपूर ने जब अपने करियर की शुरुआत बतौर लीड शुरुआत की थी तब ही उनकी मुलाकात नीतू कपूर से हो गई थी. हालांकि नीतू पर दिल हारने से पहले ऋषि कपूर किसी और से प्यार करते थे. ये बात नीतू को भी पता थी. बता दें कि नीतू कपूर ऋषि को उनकी गर्लफ्रेंड को टेलीग्राम लिखने में उनकी मदद भी करती थीं.
ऋषि कपूर ने एक टीवी रिएलिटी शो पर खुलासा किया था कि, 'साल 1974 में फिल्म जहरीला इंसान की शूटिंग के दौरान मैं नीतू से मिला था और एक ही नजर में मुझे नीतू से प्यार हो गया. उसी दौरान मेरी गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर मेरी बहस हो गई थी और मैं बहुत दुखी हो गया था. इसके बाद मैंने उसे मनाने की पूरी कोशिश की, तब नीतू ने उसे टेलीग्राम लिखने में मेरी मदद की थी.'
ऐसे एक-दूसरे के करीब आए नीतू और ऋषि
ऋषि ने आगे बताया था कि कैसे उन्हें और नीतू को एक दूसरे के प्रति प्यार का एहसास हुआ था. दिवंगत एक्टर ने बताया था कि, 'समय के साथ मैं अपनी गर्लफ्रेंड को भूलने लगा और मुझे एहसास हुआ कि नीतू ही मेरे लिए परफेक्ट हैं. जहरीला इंसान की शूटिंग साथ में पूरी करने के बाद मैं अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए यूरोप चला गया, लेकिन वहां मैं नीतू को मिस कर रहा था. मैंने यूरोप में रह कर नीतू को कई बार टेलीग्राम भेजा और उसमें यह लिखा कि मेरा तुम्हारे बिना दिल नहीं लग रहा.'
1980 में रचाई थी शादी
इंडिया लौटने के बाद ऋषि ने नीतू के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया था. नीतू भी ऋषि के प्रोपोजल को ठुकरा नहीं पाईं. दोनों ने कुछ सालों की डेटिंग के बाद साल 1980 में धूमधाम से शादी रचा ली थी. शादी के बाद दोनों एक बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और एक बेटे रणबीर कपूर के पैरेंट्स बने थे.