Rishi Kapoor ने खरीदा था अवॉर्ड, Neetu Singh ने शादी करने के बाद छोड़ा था अपना फिल्मी करियर
ऋषि कपूर भारतीय सिनेमा का वो चेहरा हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. 4 सितंबर,1952 को जन्मे ऋषि कपूर की जिंदगी काफी दिलचस्प रही. अपने दौरे के चॉकलेटी बॉय रहे ऋषि कपूर की जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे. ऋषि कपूर इंडियन सिनेमा का वो जाना पहचाना नाम रहे जिसने हमेशा दर्शकों का मनोरंजन किया. ऋषि कपूर एक ऐसे परिवार से थे, जिन्हें सिनेमा के इतिहास में अपने योगदान के लिए हमेशा जाना जाता रहेगा. ऋषि कपूर ने अपने करियर में 155 से ज्यादा फिल्में की हैं. इस दौरान उन्हें अपनी लाजवाब अदाकारी के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिले.
'बॉबी' में ऋषि का रोमांटिक अंदाज हर किसी को भाया और देखते ही देखते ऋषि चॉकलेट बॉय के नाम से जाने जाने लगे. उनकी रोमांटिक छवि लोगों को इस कदर पसंद आई कि 'बॉबी' की अपार सफलता के बाद लगातार 90 फिल्मों में ऋषि ने रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया. ऋषि कपूर वो सुपरस्टार रहे, जिनकी जिंदगी हमेशा एक खुली किताब की तरह रही. उन्होंने कई बार अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे खुलासे किए हैं.
ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में बताया कि उन्होंने एक बार अमिताभ बच्चन को मिलने वाले फिल्मफेयर अवार्ड को पैसे देकर खरीदा था. अमिताभ को फिल्म 'जंजीर' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिलना था, लेकिन ऋषि ने 30 हजार रुपये देकर 'बॉबी' के लिए बतौर बेस्ट एक्टर इस अवॉर्ड को खरीद लिया था. जिसकी वजह से दोनों कलाकारों के बीच दूरी भी आ गई थी.
80 और 90 के दशक में नीतू सिंह एक पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. रीयल लाइफ के साथ-साथ रील लाइफ में भी दर्शकों को नीतू सिंह और ऋषि कपूर की जोड़ी बेहद पसंद आई. दोनों की प्रेम कहानी यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी-कभी' से शुरू हुई थी. दोनों ने 22 जनवरी 1980 को एक दूसरे से शादी कर ली. शादी के बाद नीतू सिंह ने अपने फिल्मी करियर को पूरी तरह से अलविदा कर दिया.