Bollywood Actor Childhood Photo: फोटो में दिख रहे इस बच्चे का पूरा खानदान फिल्मी सितारों से भरा पड़ा है. वैसे रोमांस का बादशाह शाहरुख खान को कहा जाता है लेकिन इस बच्चे ने बड़े होकर किंग खान से पहले बड़े पर्दे पर खूब रोमांस किया था. हालांकि, ये एक्टर आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका फिल्मों मे निभाया हर एक किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है. अपनी एक्टिंग के दम पर इस एक्टर ने दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है. क्या आप तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे को पहचान सकते हैं?
ब्लॉकबस्टर हुई थी पहली फिल्म 'बॉबी'
अगर आप अभी भी नहीं पहचान पा रहे हैं तो चलो हम ही बता देते हैं. फोटो में दिख रहा बच्चा कोई और नहीं बल्कि ऋषि कपूर हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें ऋषि कपूर ने पिता राज कपूर के बचपन का रोल किया था. इसके बाद राज कपूर ने बेटे ऋषि को फिल्म 'बॉबी' से बतौर हीरो लॉन्च किया था. साल 1973 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकस्टर साबित हुई थी.
बैक-टू-बैक दीं कई सुपरहिट फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर 'बॉबी' की सक्सेस के बाद ऋषि कपूर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसमें डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी जोड़ी छा गई थी. फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे. इसके बाद ऋषि कपूर ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दीं जिसमें 'अमर अकबर एंथनी', 'हम किसी से कम नहीं', 'सरगम', 'नसीब', 'कातिलों का कातिल', 'प्रेम रोग, 'कुली', 'नगीना', 'दीवाना', 'बोल राधा बोल', दामिनी और अन्य फिल्में शामिल हैं. ऋषि कपूर ने लगभग 90 फिल्मों मे रोमांटिक किरदार निभाकर रोमांस के बादशाह का टैग अपने नाम कर लिया था.
बीमारी ने ले ली ऋषि कपूर की जान
बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 30 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया था. वह साल 2018 से ल्यूकेमिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. कुछ समय तक न्यूयॉर्क में भी उनका इलाज चला था, लेकिन डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. निधन के बाद ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' (Sharmaji Namkeen) रिलीज हुई थी. हालांकि, बीमारी की वजह से उनकी ये फिल्म कंप्लीट नहीं हो पाई थी तो ऐसे में परेश रावल (Paresh Rawal) ने मूवी में उनका किरदार निभाया था. मेकर्स ने 'शर्माजी नमकीन' में परेश रावल और ऋषि कपूर को एक ही किरदार में दिखाया था.
यह भी पढ़ें- बहुत कम था बजट तो मजबूरी में बन गया हीरो, 16 करोड़ में बनाई फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले 400 करोड़