(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अमर अकबर एंथोनी' में ऋषि कपूर के कपड़ों की आज भी होती है चर्चा, यहां से खरीदे गए थे कपड़े
अमर अकबर एंथोनी (Amar Akbar Anthony) ये फिल्म 1977 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म अपने समय की जबरदस्त हिट फिल्म थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने अकबर का रोल निभाया था. इस फिल्म में उनके कपड़ों की भी खूब चर्चा हुई थी.
Kissa E Bollywood: ऋषि कपूर देश के उन चुनिंदा एक्टरों में थे जिनके स्टाइल की लोग कॉपी किया करते थे. मनमोहन देसाई की फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' में ऋषि कपूर ने जो कपड़े पहने हैं उनकी चर्चा आज भी होती है. बॉलीवुड के कई मशहूर ड्रेस डिजाइनर आज भी उनकी इस स्टाइल की कॉपी करने से नहीं चूकते हैं.
'अमर अकबर एंथोनी' में ऋषि कपूर ने एक जिंदादिल इंसान का किरदार अदा किया था जो अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी और किसी भी हद से गुजरने के लिए हमेशा तैयार रहता है. भले ही माशूक का पिता कितना ही खिलाफ क्यों न हो. इस फिल्म में नीतू सिंह उनकी प्रेमिका का रोल निभा रहीं थीं, जो बाद में रियल में उनकी पत्नी बनीं.
इस फिल्म में मनमोहन देसाई ने अकबर के किरदार को जींवत बनाने के लिए पूरा एक माहौल पैदा करने की कोशिश की इसके लिए उन्होंने लोकेशन, स्टाइल और कपड़ों पर खास ध्यान दिया. जिन लोगों ने इस फिल्म को देखा है उन्हें इस फिल्म में ऋषि कपूर द्वारा पहने गए कपड़े आज भी याद आते हैं. इस फिल्म में जालीदार बनियान, प्रिंटेड शर्ट्स, हाथ में रूमाल, शेरवानी और लुंगी का जिस तरह से अलग अलग सिचुएशन में प्रयोग किया गया उससे 'अकबर' का किरदार इस फिल्म में ऐसे निखर कर आता है जो आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. इस फिल्म मे उन पर फिल्माए गए सभी गीतों में पहने गए कपड़ों को देखें तो पाएंगे की कैसे वे एक दूसरे के पूरक हैं. 'पर्दा है पर्दा' गाने में मोहम्म्द रफी की गायकी और ऋषि कपूर की एक्टिंग के साथ कपड़ों का भी बड़ा योगदान है.
'अकबर' का रोल निभा रहे ऋषि कपूर के लिए डे्रस डिजाइनर लीना दारू और उनकी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की थी. 'अकबर' के लिए मुंबई के फुटपाथ बाजार से कपड़े खरीदे गए, जिसे पहनकर ऋषि कपूर ने 'अकबर' के रोल में ऐसी जान डाल दी कि जब यह फिल्म पर्दे पर आई तो दर्शकों की सबसे अधिक तालियां उनके ही खाते में आईं. यह फिल्म ऋषि कपूर के फिल्मी करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.
इस फिल्म ने सफलता के कई रिकार्ड बनाएं. मुुंबई के 25 सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज किया गया और यह फिल्म 25 हफ्तों तक चलती रही.
जिस कमरे की चाबी ऋषि कपूर खो देना चाहते थे वह कश्मीर में था!
Kissa E Bollywood: रेखा नहीं, अमिताभ इस अभिनेत्री के सामने बिना तैयारी के नहीं जाते थे