एक्सप्लोरर
Advertisement
नम आंखों और रुंधे गले से 'एंथनी' ने बताया कि 'अकबर' चला गया
एक्टर इरफान खान के इंतकाल के महज कुछ घंटों बाद ही ऋषि कपूर का इस तरह से अचानक चले जाना किसी बड़े दुख से कम नहीं है. वो भी ऐसे दौर में जब बॉलीवुड और देश को ऐसे लोगों की सख्त जरुरत थी. ये ऐसी कमी है जिसे पूरा करने में साल नहीं सदियां लग जाएंगी.
किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी फिल्मों के शौकीनों को पर्दे के 'अकबर' यानि ऋषि कपूर के दुनिया से जाने की सूचना 'एंथनी' यानि अमिताभ से मिलेगी. न ही 'एंथनी' ने सोचा था कि इस उम्र में सबको बताने का ऐसा बोझ उन्हीं को उठाना पड़ेगा. अपने साथ इतने अच्छे अभिनय के पत्रों को निभाने वाले को कौन ऐसे साथ छोड़ कर जाते हुए देखना चाहेगा. लेकिन इस दर्द से सदी के महानायक को आज गुज़ारना पड़ा. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री अभी इरफान खान की मौत के सदमे से उभर भी नहीं पाई थी कि अगली सुबह ऋषि कपूर के निधन की खबर लाई.
ऋषि कपूर ने मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में आज आखिरी सांस ली. ऋषि लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और करीब साल भर तक उन्होंने न्यूयॉर्क में भी अपना इलाज कराया था.
ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने गुरुवार सुबह करीब 9 बजकर 32 मिनट पर ट्वीट कर उनके दुनिया छोड़ने की खबर दी. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा- वो चले गए.. ! ऋषि कपूर .. चले गए...अभी उनका निधन हो गया... मैं तबाह हो गया हूं! ऋषि कपूर और अमिताभ काफी करीबी थे. दोनों ने 70 और 80 के दशक में एक साथ 'कभी-कभी', 'अजूबा', 'कुली' और 'अमर, अकबर, एंथनी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. दोनों दिग्गज एक्टर आखिरी बार 27 साल बाद एक साथ स्क्रीन पर आए थे. 2018 में उनकी फिल्म ‘102- नॉट आउट’ आई थी, जिसमें ऋषि कपूर अमिताभ के बेटे बने थे.अलविदा ऋषि कपूर: मेरी जवाबदारी आपसे नहीं है, अपने इमान से है...अपने मुल्क से है'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion