बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर दो साल तक कैंसर से जूझते रहे. 30 अप्रैल को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन आखिरी सांस तक उन्होंने हार नहीं मानी. न ही अपने दर्द का किसी दूसरे शख्स को एहसास होने दिया. जिंदगी के आखिरी पल में भी वह अपने आस-पास मौजूद लोगों से बात कर रहे थे, उनको एंटरटेन कर रहे थे.
ऋषि कपूर के निधन के बाद परिवार की ओर से एक संदेश मीडिया के लिए जारी किया गया. इस संदेश में परिवार ने लिखा कि अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने उन्हें बताया कि ऋषि कपूर ने उन्हें अंतिम समय तक एंटरटेन किया. परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्में उनका फोकस बनी रहीं. उन्होंने अपनी बीमारी को हावी नहीं होने दिया. वह अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए आभारी थे जो दुनिया भर से आए थे.
परिवार ने संदेश में बताया, 'हमारे प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के साथ दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में शांति से निधन हो गया. व्यक्तिगत नुकसान की इस घड़ी में, हम यह भी समझते हैं कि दुनिया बहुत मुश्किल और परेशान समय से गुजर रही है. आसपास और सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने पर कई प्रतिबंध हैं. हम उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों और परिवार के दोस्तों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे सभी कानूनों का सम्मान करें.'
सिनेमा जगत को लगातार दूसरे दिन झटका
भारतीय सिनेमा जगत को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है. एक दिन पहले अभिनेता इरफान खान की मौत हुई और फिर ऋषि कपूर हमेशा के लिए विदा लेकर चले गए. ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. बॉलीवुड में शोक की लहर है. तमाम कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्विटर पर सुपर एक्टिव थे ऋषि, हर मुद्दे पर रखी बेबाक राय, शराबबंदी पर कहा था- 'कभी नहीं जाउंगा बिहार'
कपूर खानदान ने 9 दशक पहले सिनेमा में रखा था कदम, समझिए ऋषि कपूर का पूरा फैमिली कनेक्शन