Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुआ अभिनेता ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर, बेटे रनबीर कपूर ने पूरी की विधि
अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद आज जिंदगी की जंग हार गए. ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऋषि कपूर की मौत की जानकारी महानायक अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, वो चला गया, मैं अंदर से टूट गया हूं.
LIVE
![Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुआ अभिनेता ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर, बेटे रनबीर कपूर ने पूरी की विधि Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुआ अभिनेता ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर, बेटे रनबीर कपूर ने पूरी की विधि](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2020/04/f2c9cb2d93ace1a59d880ebb11aa61db.jpeg)
Background
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद आज जिंदगी की जंग हार गए. ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऋषि कपूर की मौत की जानकारी महानायक अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, वो चला गया, मैं अंदर से टूट गया हूं.
आपको बता दें सितंबर 2018 में ऋषि कपूर अमेरिका गए थे. इसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर आई थी जिसे मीडिया से बात करते हुए उनके भाई रणधीर कपूर ने कंफर्म किया था. इसके बाद से लगातार उनका कैंसर का इलाज चल रहा है. हालांकि इससे चार दिन पहले ही ऋषि कपूर बिना अपनी बीमारी का खुलासा किए इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे.
![](https://abplive-mum.s3.ap-south-1.amazonaws.com/LiveBlogImage/2020/04/f6264dfc8e8aa8ccd96344eb871d4706.jpeg)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)