Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुआ अभिनेता ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर, बेटे रनबीर कपूर ने पूरी की विधि

अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद आज जिंदगी की जंग हार गए. ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऋषि कपूर की मौत की जानकारी महानायक अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, वो चला गया, मैं अंदर से टूट गया हूं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 04 May 2020 05:53 PM
अभिनेता ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार पूरा हो गया है. बेटे रनबीर कपूर ने पिता के अंतिम संस्कार की विधि को पूरा किया.
अभिनेता ऋषि कपूर अपने आखिरी सफर पर हैं. चंदनवाड़ी शवदाह गृह में ऋषि कपूर के बेटे रनबीर कपूर अपने पिता के अंतिम संस्कार की विधि को पूरा कर रहे हैं. परिवार के सदस्य ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर को ढांढस बढ़ा रहे हैं.
चंदनवाड़ी शवदाह गृह में अंतिम संस्कार विधि शुरू हो गई हैं. ऋषि कपूर के बेटे रनबीर कपूर अंतिम संस्कार की सारी विधि को निभा रहे हैं. शवहाद गृह में एक हॉल है जहां परिवार के सदस्य मौजूद हैं.

सफेद एम्बूलेंस में ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर चंदनवाड़ी शवदाह गृह पहुंच चुका है. जहां परिवार के सदस्य मौजूद हैं. परिवार के सदस्यों में पत्नी नीतू कपूर, बेटे रनबीर कपूर, भाई रणधीर कपूर और भतीजी करीना कपूर मौजूद हैं.

सफेद एम्बूलेंस में ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर चंदनवाड़ी शवदाह गृह पहुंच चुका है. जहां परिवार के सदस्य मौजूद हैं. परिवार के सदस्यों में पत्नी नीतू कपूर, बेटे रनबीर कपूर, भाई रणधीर कपूर और भतीजी करीना कपूर मौजूद हैं.
ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर चंदनवाड़ी श्मशान भूमि के लिए रवाना किया जा रहा है. अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइंस इलाके के चंदनवाड़ी में किया जाएगा.
अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित पूरे खेल जगत ने गुरूवार को अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया. कोहली ने कहा कि दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बाद ऋषि कपूर का निधन ‘असहनीय’ है. कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘यह अवास्तविक औेर अविश्वसनीय है. कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर जी. आज एक महान अभिनेता का निधन हो गया, इसे स्वीकार करना मुश्किल है. ’’
अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन ने बृहस्पतिवार को हिन्दी सिनेमा के अदाकार ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया. हिंदी फिल्म 'दोस्ती दुश्मनी' में कपूर के साथ काम करने वाले रजनीकांत ने उन्हें प्रिय मित्र बताया जबकि हासन को उनका निधन होने का विश्वास ही नहीं हुआ. हासन ने कपूर के साथ 'सागर' फिल्म में काम किया था. रजनीकांत ने ट्वीट किया, "दुखद... आत्मा को शांति मिले... मेरे प्रिय मित्र ऋषि कपूर." हासन ने कहा कि कपूर हमेशा मुस्कुराते रहते थे. उन्होंने कहा, "इस पर यकीन नहीं कर सकता. चिंटू जी (कपूर) हमेशा मुस्कुराते रहते थे. हमारे बीच परस्पर प्रेम और सम्मान था. मेरे दोस्त की कमी खलेगी. परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना." 67 साल के कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है. वह कैंसर से पीड़ित थे.
शरद पवार ने ट्वीट किया, " वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. भारतीय फिल्म उद्योग ने एक बहुमुखी और करिश्माई अभिनेता को खो दिया है. कपूर परिवार के प्रति मेरी संवेदना है." उनकी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने भी कपूर के असमय निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि वह काफी प्रतिभावान और प्रशंसित अभिनेता थे. वह अच्छे इंसान और दोस्त थे. सुले ने ट्वीट किया, " नीतू, रणबीर, डब्बू, रीमा, चिम्पू और कपूर परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. चिंटू की आत्मा को शांति मिले. आप याद रहेंगे. "
कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, "एक और दिग्गज तथा वरिष्ठ अभिनेता, ऋषि कपूर के निधन से दुखी हूं. शानदार अभिनय से हमें मंत्रमुग्ध करने का उनका तरीका याद किया जाएगा. परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना. उनकी आत्मा को शांति मिले."

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए कहा कि बीमारी के समय को भी उन्होंने बेहद गरिमामय तरीके से बिताया. बनर्जी ने ट्वीट किया, " प्रतिष्ठित और बहुमुखी फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से गहरा शोक हुआ. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और फिल्म जगत को मेरी संवेदनाएं."

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि कपूर के निधन की खबर इसलिए भी दुखद और हैरान करने वाली है, क्योंकि एक दिन पहले ही एक और प्रतिभावान अभिनेता इरफान खान का इंतकाल हुआ था. उन्होंने कहा कि अभिनेता ने अपने प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों को खुशी दी और सिनेमा के क्षेत्र में कपूर परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार तथा विभिन्न हस्तियों ने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर बृहस्पतिवार को दुख जताया. 67 साल के कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है. वह कैंसर से पीड़ित थे. ठाकरे ने अपने शोक संदेश में कहा कि कपूर न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थे बल्कि एक सरल इंसान थे. उन्होंने कहा, " उनकी मृत्यु से, हमने कलाकारों की दो पीढ़ियों को जोड़ने वाली एक कड़ी खो दिया है. वह अपने परिवार की शानदार विरासत को आगे लेकर गए, जिसका भारतीय फिल्म उद्योग में योगदान अद्वितीय है. "
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को सुप्रसिद्ध अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनके जाने से मन व्यथित है. मुख्यमंत्री सोरेन ने अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘‘फिल्म जगत के महान अभिनेता ऋषि कपूर जी के देहांत से मन व्यथित है. विगत दो दिन में देशवासियों ने अपने दो अद्भुत कलाकारों को खो दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘परमात्मा ऋषि जी की आत्मा को शांति प्रदान कर उनके परिवारजनों और प्रशंसकों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति.’’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विभिन्न मंत्रियों ने सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक प्रकट किया और उन्हें सदाबहार एवं ऊर्जा से परिपूर्ण व्यक्तित्व बताया . राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ ऋषि कपूर के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ है.’’ उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि उनके सदाबहार और प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व तथा ऊर्जा के कारण यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे नहीं रहे. उनका निधन सिने जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा, ‘‘ उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.’’ उप राष्ट्रपति नायडू ने अपने शोक संदेश में कहा, “हिंदी सिनेमा के प्रख्यात कलाकार और वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर के असामयिक निधन के दुखद समाचार से स्तब्ध हूं. उन्होंने अपनी बहुमुखी अभिनय प्रतिभा से भारतीय दर्शकों को दशकों तक मंत्रमुग्ध रखा और उन चरित्रों को हमारी स्मृति में अमर कर दिया.”
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साउथ ईस्ट दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट में रहती हैं. लॉकडाउन के चलते पिता के अंतिम दर्शन के लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस के पास अर्जी लगाई थी. साउथ ईस्ट डीसीपी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उनको मुम्बई जाने का मूवमेंट पास जारी कर दिया है.
अभिनेता ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइंस इलाके के चंदनवाड़ी में किया जाएगा. लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेहद करीबी 15 लोगों को ही इजाजत दी गई है.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को मशहूर फ़िल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से कला जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है. ऋषि कपूर का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें अचानक तबीयत खराब होने पर बुधवार को रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नायडू ने अपने शोक संदेश में कहा, “हिंदी सिनेमा के प्रख्यात कलाकार और वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर के असामयिक निधन के दुखद समाचार से स्तब्ध हूं. उन्होंने अपनी बहुमुखी अभिनय प्रतिभा से भारतीय दर्शकों को दशकों तक मंत्रमुग्ध रखा और उन चरित्रों को हमारी स्मृति में अमर कर दिया.” नायडू ने ट्वीट कर कहा “वे एक करिश्माई अभिनेता थे जिन्हें कई पीढ़ियों का स्नेह प्राप्त था. सच्चे कलाकार अपने कृतित्व के माध्यम से, अपने प्रशसंकों के मन मस्तिष्क में सदैव अमर रहते हैं.”
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया- ऋषि कपूर से ज़्यादा ज़िंदादिल, बेबाक़,ज़ोर ज़ोर से ठहाके लगाने वाला,एक बच्चे जैसी जिज्ञासा रखने वाला मैंने अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखा.भगवान ने उनका साँचा बनाकर तोड़ दिया था. दुख इतना गहरा है, आँसू निकल ही नहीं रहे. न्यू यॉर्क में उनके साथ आख़िरी वीडियो.आप हमेशा रहोगे. हैलो, हैलो, नमस्ते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऋषि कपूर के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा- बहुआयामी, प्रिय और जीवंत. ये ऋषि कपूर जी थे. वो प्रतिभा के पावर हाउस थे. मैं हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी बातचीत को याद करूंगा. वो फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर ने भी आज ऋषि कपूर को याद किया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा- मैंन आज एक फोटो देखा. इस फोटो में ऋषि कपूर छह महीने के हैं और मेरी गोद मैं हैं. मैं तबसे उनको जानती हूं. जब वो बीमार होकर इलाज के लिए अमेरिका गए तब भी मैं उनसे फोन पर बात करती थी. उन्होंने कहा कि आप बिल्कुल चिंता मत कीजिए मैं बहुत जल्दी ठीक होकर आऊंगा. फिर जब वो यहां आए तब उन्होंने लगातार फोन और मैसेज किए. उन्होंने कहा कि मैं बहुत छोटा था और आपकी गोद में था. एक बार उन्होंने मुझे कहा था कि आपका कोई भी गाना हो मुझे अच्छा लगता है. उनके और मेरे बहुत अच्छे संबंध थे.
ऋषि कपूर की फिल्म बॉबी को लेकर बेहद रोचक किस्सा वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने बताया. उन्होंने बताया कि बॉबी शोले के बाद 70 के दशक दूसरी सबसे लोकप्रिय फिल्म थी. बॉबी फिल्म का राजनीतिक गलियारे से भी एक अप्रत्यक्ष नाता रहा है. उन्होंने बताया कि जब देश में आपातकाल लगा था. उस वक्त दिल्ली के रामलीला मैदान में जयप्रकाश नारायण की बहुत बड़ी रैली होने वाली थी. कहा जाता कि इंदिरा गांधी ने उस वक्त दूरदर्शन पर बॉबी फिल्म दिखाने के आदेश दिए थे. जिससे लोग घरों में रहकर बॉबी फिल्म देखें और जयप्रकाश नारायण की रैली में ना जाएं. हालांकि जयप्रकाश नारायण ने रामलीला मैदान में ऐतिहासिक रैली की थी.
ऋषि कपूर के परिवार की ओर से संदेश मीडिया के लिए जारी किया गया है. उन्होंने अपने संदेश में लिखा- हमारे प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के साथ दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में शांति से निधन हो गया. अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने कहा कि उन्होंने उन्हें अंतिम समय तक मनोरंजन दिया. परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्में उनका फोकस बनी रहीं. इस दौरान उनसे मिलने वाला हर कोई इस बात से हैरान था कि उन्होंने अपनी बीमारी को हावी नहीं होने दिया. वह अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए आभारी थे जो दुनिया भर से आए थे. उनके निधन में, वे सभी समझेंगे कि वह एक मुस्कान के साथ याद किया जाना पसंद करेंगे और आँसू के साथ नहीं. व्यक्तिगत नुकसान की इस घड़ी में, हम यह भी समझते हैं कि दुनिया बहुत मुश्किल और परेशान समय से गुजर रही है. आसपास और सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होने पर कई प्रतिबंध हैं. हम उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों और परिवार के दोस्तों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे सभी कानूनों का सम्मान करें.
जाने माने कवि कुमार विश्वास ने भी ऋषि कपूर को याद किया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''देश भर और पूरी दुनिया में बहुत दबाव का समय है. कल का दिन बेहद दुखी करने वाला था, इरफान भाई चले गए. सुबह जब उठकर जब आप ये देखते हैं कि आपकी जवानी के दिनों का सितारा जा रहा है, एक जिंदादिल आदमी जा रहा है तो दुख बहुत होता है. भारतीय सिने इतिहास में जो खानदान हैं, उसमें एक कपूर खान दान की पीढियों के बीच में वो एक सेतु थे. दिग्गजों की परंपरा का भार था और हम जैसे लोगों के लिए तो वो रॉक स्टार हैं. कपूर खानदान के वो पहले शख्स थे जो दुनिया सामने खुलकर बोलते थे.''
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ऋषि कपूर को याद करते हुए लिखा- युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि! उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी. ‘चल कहीं दूर निकल जाएं...’

आप नेता और सांसद संजय सिंह ने लिखा- रोमांटिक फ़िल्मों के अदभुत कलाकार ऋषि कपूर जी हमारे बीच नही रहे लेकिन “मेरा नाम जोकर” से लेकर “102 नाट आउट” तक उनका शानदार अभिनय हमेशा ज़िंदा रहेगा ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणो में स्थान प्रदान करे और उनके परिवार को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दे.


अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने दोस्त ऋषि कपूर को याद करते हुए दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- वो चले गए. ऋषि कपूर चले गए. उनका निधन हो गया. मैं पूरी तरह से बिखर गया हूं..
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऋषि कपूर को याद करते हुए लिखा- अभिनेता ऋषि कपूर का आकस्मिक निधन चौंकाने वाला है. वह न केवल एक महान अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना. शांति.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया- जाने माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से दुखी हूं। उन्होंने अपने अनमोल अंदाज और अदाकारी से अपने प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाई। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। शांति।


अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा- ऐसा लगता है कि हम बुरे सपने के बीच में हैं। अभी ऋषि कपूर जी के निधन की निराशाजनक खबर सुनी. यह दिल तोड़ने वाला है. वह एक किंवदंती, एक महान सह-कलाकार और परिवार के एक अच्छे दोस्त थे। मेरी भावनाएं और प्रार्थना उनके परिवार के साथ हैं.

फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ऋषि कपूर को याद करते हुए लिखा- अभी हमारे दोस्त इरफान के लिए श्रद्धांजलि लिख भी नहीं पाया था और ऋषि कपूर जी के जाने की खबर आयी. इस खबर ने मुझे झकझोर दिया है. यह सही नहीं है. यह बहुत ज्यादा है. श्रद्धांजलि ऋषि कपूर जी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक जाहिर किया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा- भारतीय सिनेमा के लिए यह एक भयानक सप्ताह है, जिसमें एक और किंवदंती अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है. एक अद्भुत अभिनेता, पीढ़ी दर पीढ़ी एक विशाल प्रशंसक के साथ, उन्हें बहुत याद किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.''

भारतीय सिनेमा जगत को लगातार दूसरे दिन बड़ा झटका लगा है. कल अभिनेता इरफान खान की मौत हुई और आज ऋषि कपूर हमेशा के लिए विदा लेकर चले गए. सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करेक इस बात की जानकारी दी. फिलहाल HN रिलायंस अस्पताल में तमाम तैयारियां शुरू हो गयीं हैं. बॉलीवुड में शोक की लहर है. तमाम कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद आज जिंदगी की जंग हार गए. ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऋषि कपूर की मौत की जानकारी महानायक अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, वो चला गया, मैं अंदर से टूट गया हूं.

बैकग्राउंड

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद आज जिंदगी की जंग हार गए. ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऋषि कपूर की मौत की जानकारी महानायक अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, वो चला गया, मैं अंदर से टूट गया हूं.


 


आपको बता दें सितंबर 2018 में ऋषि कपूर अमेरिका गए थे. इसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर आई थी जिसे मीडिया से बात करते हुए उनके भाई रणधीर कपूर ने कंफर्म किया था. इसके बाद से लगातार उनका कैंसर का इलाज चल रहा है. हालांकि इससे चार दिन पहले ही ऋषि कपूर बिना अपनी बीमारी का खुलासा किए इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.