राज कपूर के करियर को फिर पटरी पर लेकर आए थे ये एक्टर, पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ दी ब्लॉकबस्टर फिल्म
Actor Who Revived Raj Kapoor Career: मेरा नाम जोकर के बाद राज कपूर का करियर पूरी तरह से डूब गया था. इसे दोबारा पटरी पर लाने का काम उन्हीं के बेटे ने किया था.
Actor Who Revived Raj Kapoor Career: जब ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें नहीं पता था कि उन्हें इतनी सफलता मिल जाएगी. ऋषि कपूर अपने करियर के पीक पर ज्यादातर रोमांटिक रोल्स करते हुए ही नजर आए थे. गिटार बजाते हुए और अपनी पार्टनर को इंप्रेस करते हुए. मगर पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ फिल्म प्रेम रोग में काम करने के बाद उन्होंने ये प्रूफ कर दिया था कि रोमांटिक रोल्स के अलावा एक्टिंग में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है.
ऋषि कपूर ने फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया नजर आईं थीं. उन्होंने बिना किसी रिहर्सल और कोरियोग्राफर के फिल्म का एक गाना शूट किया. यह वह फिल्म थी जिसने राज कपूर के डूबते करियर को बचाया और उसे नई उड़ान दी.
बचपन से ही फिल्मों में किया काम
ऋषि कपूर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था क्योंकि वो पले बढ़े ही उस माहौल में थे. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वो फिल्म मेरा नाम जोकर में सिमी ग्रेवाल के साथ नजर आए थे. मगर उनकी बतौर लीड फिल्म बॉबी थी. जिस दौर में ऋषि कपूर ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, वह एक्शन फिल्मों का सुनहरा दौर था. उस समय अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना जैसे एक्शन हीरो का बोलबाला था। ऐसे में बतौर लीड हीरो रोमांटिक फिल्म में डेब्यू करना ऋषि कपूर के लिए बड़ी चुनौती थी.
View this post on Instagram
राज कपूर का बचाया करियर
मेरा नाम जोकर बनाने में राज कपूर ने अपना सब दाव पर लगा दिया था मगर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी जिसकी वजह से वो कर्जे में डूब गए थे. उसके बाद राज कपूर ने बॉबी फिल्म बनाई जिसमें ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया को लॉन्च किया. बॉबी ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि राज कपूर के सारे कर्जे उतर गए और उनका करियर एक बार फिर पटरी पर आ गया था.
2012 में एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा, यह गलत धारणा थी कि यह फिल्म मुझे एक्टर के रूप में लॉन्च करने के लिए बनाई गई थी. यह फिल्म वास्तव में मेरा नाम जोकर के कर्ज का भुगतान करने के लिए बनाई गई थी. पिताजी एक टीनएज प्रेम कहानी बनाना चाहते थे और उनके पास फिल्म में राजेश खन्ना को लेने के लिए पैसे नहीं थे.
ऐसे हुई मौत
ऋषि कपूर को 2018 में ल्यूकेमिया होने का पता चला था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क ले जाया गया था. जहां उनका करीब 1 साल तक इलाज भी चला था. उसके बाद वो ठीक होकर इंडिया आ गए थे. मगर यहां आकर उनकी तबीयत खराब होने लगी थी और वो 30 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे.
ये भी पढ़ें: बच्चे अकाय-वामिका के लिए खाना बनाते हैं Anushka Sharma-Virat Kohli, एक्ट्रेस बोलीं- मैं कभी थोड़ी चीटिंग कर लेती हूं