ऋषि कपूर के ने किया ऐसा ट्वीट, मिल रहे पाकिस्तान आने के न्यौते
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अकसर अपने सोशल मीडिया पर किए ट्वीट को लेकर स्पॉटलाइट में रहते हैं. इस बार उन्होंने जो ट्वीट किया उसे कारण उन्हें पाकिस्तान से न्यौते मिल रहे हैं.
![ऋषि कपूर के ने किया ऐसा ट्वीट, मिल रहे पाकिस्तान आने के न्यौते rishi kapoor getting invitation from pakistan on social media ऋषि कपूर के ने किया ऐसा ट्वीट, मिल रहे पाकिस्तान आने के न्यौते](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/16090303/rishi-kapoor759.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अकसर अपने सोशल मीडिया पर किए ट्वीट को लेकर स्पॉटलाइट में रहते हैं. इस बार उन्होंने जो ट्वीट किया उसे कारण उन्हें पाकिस्तान से न्यौते मिल रहे हैं. दरअसल हाल ही में ऋषि कपूर ने सभी को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई देने के लिए एक ट्वीट किया था. मामला इसी ट्वीट से जुड़ा है.
सोशल मीडिया पर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई देने वाले ट्वीट में ऋषि कपूर ने लिखा, ''ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक. दिल्ली की जामा मस्जिद में इबादत की.'' इसके साथ ही उन्होंने जामा मस्जिद की तस्वीर भी पोस्ट की है. इसी को लेकर उन्हें कमेंट में पाकिस्तान आने का न्यौता दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि ऋषि कपूर उन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'राजमा चावल' की शूटिंग कर रहे हैं. जिसके लिए वो काफी दिनों से दिल्ली के चांदनी चौक में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि शूटिंग से वक्त निकालकर वह शनिवार को जामा मस्जिद पहुंचे जहां लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की नमाज अदा करने पहुंचे थे.Eid Milad-Un-Nabi Mubarak! Prayers offered at Jama Masjid,New Delhi. pic.twitter.com/o6yXpg9Kle
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 2, 2017
I hope u can visit Pakistan soon... Would love to welcome u .. — Imtiaz Haidery (@imhaidery) December 2, 2017
ऋषि कपूर के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें पाकिस्तान आने का बुलावा दे दिया. हालांकि ऋषि कपूर ने अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
That is what we wants from u...spread love......from pakistan
— Pherox Xhan Baroxian (@Pherox4) December 2, 2017
खैर आपको बता दें कि अभी उस वाकया को ज्यादा दिन नहीं बीते है जब ऋषि कपूर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, "अब्दुल्ला जी सलाम! आपसे पूरी तरह से सहमत हूं. जम्मू कश्मीर हमारा है और पाकिस्तान के नियंत्रण वाला कश्मीर उनका है. यही एक तरीका है जिससे हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. मान लीजिए."
ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में ये भी कहा है कि मरने से पहले वो एक बार पाकिस्तान घूमना चाहते हैं. ऋषि ने ट्वीट किया, "मैं 65 साल का हूं और मरने से पहले मैं पाकिस्तान देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी धरोहर को देखें. बस करवा दीजिए."
पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर ऋषि कपूर और फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज
इससे पहले 11 नवंबर को अब्दुल्ला ने रिपोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा का हिस्सा है और ये कभी नहीं बदलेगा भारत-पाकिस्तान चाहे जितनी लड़ाई कर ले.
बता दें कि ऋषि का पुश्तैनी घर पाकिस्तान के पेशावर शहर में है. वो घर पृथ्वीराज कपूर के पिता दीवान बासेश्वरनाथ कपूर ने 1918 और 1922 के बीच बनवाया था. कपूर परिवार 1947 में हुए बंटवारे के बाद भारत आ गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)