सामान लिए सारा अली खान की वायरल वीडियो पर ऋषि कपूर ने दिया ये रिएक्शन
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अक्सर अपनी प्रतिक्रिया खुलकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने सारा अली खान को लेकर ट्वीट किया है. इसके जरिए उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स पर भी निशाना साधा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान धीरे-धीरे सबकी चहेती बनती जा रही हैं. सारा अली खान अपनी सादगी सबको इंप्रैस करती नजर आती हैं. हाल ही में सारा अली खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां सारा अकेले ही नजर आ रही थी. इस दौरान सारा अली खान अपना सामान खुद ही उठाए नजर आ रही थीं.
सारा अली खान की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिय पर जमकर वायरल हो रही थीं. अब इस पर बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर का रिएक्शन सामने आया है.
ऋषि कपूर सारा अली खान की इस सादगी के कायल हो गए हैं. इस दौरान ऋषि कपूर ने सारा की तारीफ करने के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स को फटकार भी लगाई है.
ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा, ''शानदार सारा. तुमने बॉलीवुड सेलेब्स के सामने एक उदाहरण पेश किया है कि उन्हें एयरपोर्ट पर कैसे व्यवहार करना चाहिए. अपना सामान उठाने में कोई नुकसान नहीं है. न कोई चमचे एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे हैं. कोई काले चश्मे नहीं और कोई एयरपोर्ट लुक नहीं. तुमने बिना किसी हिचकिचाहट के कॉन्फीडेंस शो किया है.''
Wonderful Sara. You set examples how celebrities should behave at the airport. No harm at all tugging your own baggage, no chamchas to receive and the icing on the cake! No dark glasses or an airport look. You show confidence with no insecurities. Atta girl! https://t.co/vj5MDBRW4v
— Rishi Kapoor (@chintskap) August 7, 2019
सारा अली खान को उनके इस अंदाज के लिए फैंस की ओर से भी काफी प्रोत्साहन और तारीफ मिली है. एक फैन ने लिखा कि सारा अली खान एक शानदार शख्सियत हैं. वहीं कुछ फैंस ऋषि कपूर को ही ट्रोल करते नजर आए . एक फैन ने ट्रोल करते हुए लिखा कि किसी का अपना सामान उठाना कॉन्फिडेंस की बात कैसे हो सकती है?
आप भी देखें सारा अली खान की वीडियो..View this post on Instagram#saraalikhan snapped at airport #video #instalove #manavmanglani