ऋषि कपूर बीते करीब 8 महीनों से न्यूयॉर्क में हैं और कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. बीते साल सिंतबर में ऋषि कपूर ने एक ट्वीट में कहा था कि वो कुछ वक्त के लिए सोशल मीडिया पर नहीं रहेंगे. इसी के बाद से ही ये अटकलें लगनी शुरू हो गईं थी कि शायद ऋषि कपूर कैंसर का इलाज करवाने गए हैं.


हालांकि परिवार की ओर से इस पर कुछ भी साफ नहीं किया गया था. लेकिन अब खुद ऋषि कपूर का एक इंटरव्यू सामने आया है. ऋषि कपूर ने डेकन क्रॉनिकल को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी और इसके दर्दनाक सफर के बारे में खुलकर बात की है.



ऋषि कपूर ने कहा, कैंसर के इलाज की मेरी ट्रीटमेंट 1 मई से शुरू हुई थी और 8 महीने चली यूएस में. लेकिन मुझे लगता है कि भगवान मुझपर बहुत मेहरबान है अब मैं कैंसर फ्री हूं. 

ऋषि कपूर ने बताया कि वो कैंसर फ्री तो हो गए हैं लेकिन अभी उनका इलाज बाकी है. उन्होंने बताया, अभी मुझे बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाना है जिसमें कम से कम 2 महीने का वक्त लगेगा.

ऋषि कपूर ने इस दौरान अपनी पत्नी नीतू कपूर की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पूरे इलाज के दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं. ऋषि ने कहा, इस दौरान नीतू मेरे साथ पहाड़ की तरह मजबूती से खड़ी रही. मैं एक बेहद मुश्किल इंसान हूं खास तौर पर जहां  बात खाने पीने की हो तो.



कुछ दिन पहले इस पर रणधीर कपूर का बयान भी सामने आया था, उन्होंने कहा था कि ऋषि कपूर को एक मेडिकल कोर्स पूरा करना होगा और उसी के बाद वो भारत वापस लौटेंगे. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि कोर्स पूरा करने के बाद ऋषि कपूर किस तारीख को भारत वापस लौटेंगे.



एबीपी न्यूज़ ने ऋषि कपूर के करीबी दोस्त और फिल्म मेकर राहुल रवैल से जब संपर्क किया और उनके द्वारा ऋषि कपूर से संबंधित और जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा, "मुझे जो कहना था, वो‌ मैंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिख दिया और इससे संबंधित मैं और कोई भी जानकारी नहीं दे सकता."