बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर पिछले काफी समय से विदेश में अपना इलाज करा रहे हैं. ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर खास बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की कि उनके छोटे भाई ऋषि कपूर अब कैंसर से मुक्त हो गये हैं.


रणधीर कपूर ने आगे कहा कि ऋषि कपूर को एक मेडिकल कोर्स पूरा करना होगा और उसी के बाद वो भारत वापस लौटेंगे. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि कोर्स पूरा करने के बाद ऋषि कपूर किस तारीख को भारत वापस लौटेंगे.

एबीपी न्यूज़ ने ऋषि कपूर के करीबी दोस्त और फिल्म मेकर राहुल रवैल से जब संपर्क किया और उनके द्वारा ऋषि कपूर से संबंधित और जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा, "मुझे जो कहना था, वो‌ मैंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिख दिया और इससे संबंधित मैं और कोई भी जानकारी नहीं दे सकता."



हमने उनसे ऋषि कपूर की भारत वापसी के बारे में भी पूछा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ भी और बताने‌ की इजाज़त नहीं है. आपको बता दें कि ऋषि कपूर पिछले काफी समय से विदेश में अपना इलाज करा रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर भी उनके साथ ही हैं.



ऋषि कपूर को लेकर पहले खबरें आईं थीं कि उन्हें कैंसर है लेकिन उस वक्त रणधीर कपूर ने खुद इन खबरों का खंडन कर दिया था. इलाज के दौरान नीतू कपूर सोशल मीडिया के पर ऋषि कपूर के साथ तस्वीरों के जरिए उनसे जुड़े अप्डेट्स देती रहती हैं.