Bol Radha Bol Box Office: बॉलीवुड में जब भी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर का नाम लिया जाएगा तो उसमें डेविड धवन टॉप पर होंगे. डेविड धवन ऐसी ही फिल्में बनाने के मास्टर कहे जाते हैं और उन्होंने इस टॉपिक पर कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं. 90's के दौर में आमतौर पर उनकी फिल्मों में गोविंदा हुआ करते थे लेकिन एक फिल्म थी जिसमें उन्होंने गोविंदा नहीं बल्कि ऋषि कपूर को लिया था.
जी हां, हम बात 32 साल पहले आई फिल्म बोल राधा बोल की कर रहे हैं जिसमें ऋषि कपूर और जूही चावला लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में ऋषि कपूर का डबल रोल था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी. फिल्म ने कितनी कमाई की, और इससे जुड़े कुछ अनसुने किस्से, चलिए आपको बताते हैं.
'बोल राधा बोल' की रिलीज को 32 साल पूरे
3 जुलाई 1992 को फिल्म बोल राधा बोल देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी और डायलॉग्स अनीज बज्मी ने लिखे थे. वहीं फिल्म का निर्माण नेहा आर्ट्स बैनर तले हुआ था और इसे प्रोड्यूस नितिन मनमोहन ने किया था. फिल्म के गाने समीर ने लिखे थे और इसका म्यूजिक आनंद-मिलिंद ने तैयार किया था. फिल्म में ऋषि कपूर, जूही चावला के अलावा कादर खान, शक्ति कपूर, किरण कुमार, मोहनीश बहल, आलोक नाथ सुष्मा सेठ जैसे कलाकार नजर आए थे.
'बोल राधा बोल' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म बोल राधा बोल में आपको रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा सबकुछ देखने को मिलेगा. अगर आपने इस फिल्म को अब तक नहीं देखा है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म बोल राधा बोल का बजट 2.50 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट बताया गया था.
'बोल राधा बोल' की कहानी
फिल्म में किशन मल्होत्रा (ऋषि कपूर) नाम का एक अमीर लड़का होता है जो अपने पापा के जाने के बाद पूरा बिजनेस खुद संभालता है. किशन अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने उस गांव जाता है जहां की फैक्ट्री से लोगों को रोजगार देने का वादा उनके पिता ने किया होता है. किशन उस गांव में जाकर काम शुरू कराता है और सबका फेवरेट बन जाता है. उसी बीच उसे गांव की लड़की राधा (जूही चावला) से प्यार हो जाता है.
वो वादा करता है कि वापस अपनी मां के साथ आएगा और शादी करेगा. लेकिन शहर जाकर उसके अपने चाचा (आलोक नाथ) प्रॉपर्टी के लिए उसे मरवाने की कोशिश करते हैं और जब उन्हें लगता है वो मर गया तो किशन के हमशक्ल टोनी को लेकर आते हैं. इसके बाद फिल्म की कहानी कहां मोड़ लेती है इसे जानने के लिए आपको फिल्म जी5 पर देखनी होगी जो बिल्कुल फ्री है. बता दें, फिल्म में कादर खान और शक्ति कपूर की कॉमेडी भी काफी मजेदार है.
'बोल राधा बोल' से जुड़े अनसुने किस्से
1.साल 1992 में ही ऋषि कपूर और शाहरुख खान की फिल्म दीवाना 25 जून को रिलीज हुई. इसके करीब एक हफ्ते बाद ऋषि कपूर की दूसरी फिल्म 'बोल राधा बोल' रिलीज हुई. फिल्म के कुछ किरदार दोनों ही फिल्मों में थे जिसमें सुष्मा सेठ, आलोक नाथ और मोहनीश बहल जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी.
2.रजनीकांत की तमिल फिल्म थलापति (1991) का गाना 'रखमा कइया थट्टू' का कॉपी गाना 'बोल राधा बोल' का 'तू तू तू तू तारा' था. फिल्म थलापति हिंदी में भी डब्ड हुई थी और उसमें ये गाना 'अर्रे जानेमन आजा आजा' था.
3.फिल्म बोल राधा बोल ऋषि कपूर के साथ डेविड धवन की पहली फिल्म थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. जबकि डेविड धवन की ज्यादातर फिल्मों में गोविंदा ही दिखे हैं.
4.बतौर लीड एक्टर ये फिल्म ऋषि कपूर की आखिरी सुपरहिट फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने बतौर लीड नहीं बल्कि कभी भाई तो कभी पिता बनकर पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी.
5.इस फिल्म में ऋषि कपूर ने टोनी के रूप में निगेटिव रोल प्ले किया था. इसके बाद उन्होंने 'कुछ तो है', 'कल किसने देखा', 'डी डे' और 'औरंगजेब' जैसी फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें: स्टार जिसने फैमिली से छिपकर शुरू किया एक्टिंग करियर, हाथ में थे महज 1500 रुपये, लेकिन आज है 250 करोड़ का मालिक