नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जग्गा जासूस' ना तो दर्शकों को इंप्रेस कर पाई और ना ही समीक्षकों को. इस फिल्म की रिलीज डेट काफी समय से टल रही थी और उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म जरूर पसंद आएगी. लेकिन इसे दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया है. अब रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर ने फिल्म के फ्लॉप होने की भड़ास डायरेक्टर अनुराग बासु पर निकाली है. ऋषि कपूर ने कहा है कि अनुराग बासु एक बहुत ही गैर-जिम्मेदार डायरेक्टर हैं.
यहां पढ़ें- मूवी रिव्यू : जग्गा जासूस
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में ऋषि कपूर ने कहा, ''सच बताऊं तो रिलीज होने के एक दिन पहले गुरूवार को मैंने और नीतू ने ये फिल्म देखी. बुधवार तक डायरेक्टर अनुराग बासु इस फिल्म की मिक्सिंग कर रहे थे. क्या आप ऐसा सोच सकते हैं? प्रीतम (जग्गा जासूस के म्यूजिक डायरेक्टर) ने रिलीज के एक हफ्ते पहले म्यूजिक तैयार करके दिया है. अनुराग बासु ने इस फिल्म के बारे में किसी से कोई राय नहीं ली. आज के फिल्म मेकर रिलीज से पहले राय मांगने के लिए किसी को फिल्म नहीं दिखाते हैं और ऐसा लगता है कि ये लोग न्यूक्लियर बम बना रहे हैं. ये लोग हर किसी के साथ ऐसा ही कर रहे हैं.''
जग्गा जासूर के बारे में बताते हुए ऋषि कपूर ने कहा, ''ना तो ये फिल्म खराब लगी और ना ही अच्छी. मुझे बस इतना लगा कि ये फिल्म कम से कम 20 मिनट छोटी होनी चाहिए थी. लेकिन ये बात उन्हें कौन बताने जाए. मैं एकता कपूर से सहमत हूं कि उन्होंने अपनी एक फिल्म से अनुराग को बाहर कर दिया. 2010 में आई फिल्म काइट्स के दौरान राकेश रौशन से भी उन्हें परेशानी थी. वो इतने गैर-जिम्मेदार डारेक्टर है कि उन्होंने फिल्म भी पूरी नहीं की. पिछले दो साल में इस फिल्म की तीन बार रिलीज डेट टली है.''
Box Office : जानें, रणबीर-कैटरीना की 'जग्गा जासूस' की अबतक की कमाई...
बता दें कि ये फिल्म सिंगापुर और गल्फ देशों में रिलीज नहीं हुई है. इस बारें में ऋषि कपूर ने कहा, ''सिंगापुर में ये फिल्म रिलीज नहीं हुई क्योंकि उसके लिए पांच दिन पहले फिल्म देनी पड़ती है. गल्फ देशों में फिल्म गुरूवार को रिलीज होती है और उन्हें गुरूवार को ही फिल्म दी गई. ये बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है. अगर आपको लगता है कि आप ताजमहल बना रहे हैं तो आपको उसे भी एक बार में ही तैयार करना होता है.''
आपको बता दें कि इस फिल्म ने 8 दिनों में 45 करोड़ की कमाई की है और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी हैं.