Rishi Kapoor Last Film: ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' का फर्स्ट लुक जारी, लीड रोल में नजर आएंगे Paresh Rawal
Rishi Kapoor Last Film: बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' का पहला लुक जारी कर दिया गया है. ऋषि कपूर इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं कर सके थे.
Rishi Kapoor Last Film: बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के फैंस को उनके बर्थ एनिवर्सिरी पर एक खास तोहफा मिला है. उनकी आखिरी फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' का पहला लुक जारी कर दिया गया है. ऋषि कपूर इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं कर सके थे. इस फिल्म में उनके किरदार को परेश रावल ने पूरा किया है. बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने इस बारे में जानकारी दी.
यह फिल्म रितेश सिधवानी, हनी त्रेहान, फरहान अख्तर, अभिषेक चौबे द्वारा निर्मित और कासिम जगमगिया द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म में जूही चावला (Juhi Chawla) भी अहम रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया किया है.
आलिया ने दो स्टोरी शेयर की है. अपनी पहली स्टोरी में एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर का उनकी अपकमिंग फिल्म से फोटो शेयर करते हुए उस पर 'मिस यू' लिखा है. वहीं, दूसरी स्टोरी में उन्होंने फिल्म का एक और पोस्टर शेयर किया है, जिसमें परेश रावल नजर आ रहे हैं.
इस वजह से परेश रावल को मिला रोल
इस फिल्म में ऋषि कपूर मुख्य किरदार में थे. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी लगभग पूरी कर ही ली थी. लेकिन अप्रैल में उनका निधन हो गया था. इसके बाद फिल्म की बाकी बची हुई शूटिंग नहीं हो पाई थी. इसके बाद फिल्म के निर्माता ने ऋषि कपूर की जगह परेश रावल को फिल्म में लेने का फैसला किया.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जानिए क्यों है ये फिल्म सबके लिए खास
परेश रावल भी फिल्म के लिए मान गए. लेकिन फिर भी ये फिल्म ऋषि कपूर के करियर या कहें कि जीवन की आखिरी फिल्म है, इसलिए ये सभी के लिए बेहद खास है. इस पोस्टर को उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और फरहान अख्तर ने भी शेयर किया है.
We are proud to present, the poster of a very special film - #SharmajiNamkeen@chintskap @SirPareshRawal @thisisnothitesh @HoneyTrehan #AbhishekChaubey @vishalrr @J10Kassim @ritesh_sid @MacguffinP @excelmovies pic.twitter.com/u3pzGwtPj5
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 4, 2021
ये भी पढ़ें :-