बॉलीवुड के महान एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. 67 साल के ऋषि कपूर को मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. साल 2018 में ऋषि कपूर को पहली बार कैंसर का पता चला था, जिसके बाद अभिनेता लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में रहे थे. वह ठीक होने के बाद सितंबर 2019 में भारत लौटे थे. इसके बाद इसी साल फरवरी उनकी आखिरी फोटो सामने आई थी, जब उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें आनन-फानन में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि कपूर अस्पताल के बाहर मास्क लगाए नजर आए थे. उनके साथ बेटे रणबीर कपूर भी थे.



एक दिन पहले ही ऋषि दिल्ली के एक अस्पताल से डिस्चार्ज होकर मुंबई आए थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'प्रिय दोस्तों और विरोधियों, मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंता के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में शूटिंग कर रहा हूं और प्रदूषण और न्यूट्रोफिल्स में कमी की वजह से मुझे इंफेक्शन हो गया था. जिसकी वजह से मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था."


ऋषि कपूर का आखिरी ट्वीट
ऋषि कपूर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते थे. दो अप्रैल को उन्होंने अपनी आखिरी ट्वीट में लोगों से कोरोना फाइटर्स पर हमला न करने की अपील की थी. उन्होंने लिखा था, "सभी भाइयों और बहनों से एक अपील कर रहा हूं. कृपया डॉक्‍टरों, नर्सों, पुलिसकर्मीयों के साथ हिंसा न करें. उनपर पत्‍थर न फेंकें. ये हमारी जिंदगी बचाने के लिए अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. हमें कोरोना के खिलाफ मिलकर जंग जीतनी है.'"



बता दें कि ऋृषि कपूर का जन्म चार सितंबर 1952 को मुंबई में हुआ था. वह पृथ्वीराज कपूर परिवार में जन्मे थे. उनके पिता भी अभिनेता-निर्देशक राज कपूर थे. अपनी पहली ही फ़िल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के लिए उन्हें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार ही मिला था. उन्हें ‘चिंटू’ के नाम से भी जाना जाता था. साल 2008 में उन्हें फ़िल्मफ़ेयर की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था.


ये भी पढ़ें-
ट्विटर पर सुपर एक्टिव थे ऋषि, हर मुद्दे पर रखी बेबाक राय, शराबबंदी पर कहा था- 'कभी नहीं जाउंगा बिहार'
कपूर खानदान ने 9 दशक पहले सिनेमा में रखा था कदम, समझिए ऋषि कपूर का पूरा फैमिली कनेक्शन