मुंबई: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर पिछले करीब 4 महीनों से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर वहां रहकर उनका खयाल रख रही हैं. नीतू कपूर न्यूयॉर्क से ऋषि कपूर के साथ की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. हालांकि वो किस बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी सेहत में कितना सुधार हुआ है इस बारे में परिवार की तरफ से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई. इस बीच अब ऋषि कपूर ने अपनी बीमारी के बार में बातचीत की है.




हाल में ऋषि कपूर ने बॉलीवुड हंगामा से अपनी सेहत और बीमारी को लेकर बातचीत की. अपने इलाज के बारे में ऋषि कपूर ने कहा, “मेरा इलाज हो रहा है, उम्मीद है कि मैं जल्द ठीक हो जाउंगा और भगवान ने चाहा तो मैं वापस आउंगा. प्रक्रिया लंबी और थकाऊ है. इलाज के लिए बहुत धैर्य की आवश्यकता होती है, लेकिन दुर्भाग्य से धैर्य मेरे गुणों में से एक नहीं है.”




अपने काम को लेकर ऋषि कपूर ने कहा कि उन्होंने सब कुछ अभी होल्ड पर रख दिया है. उन्होंने बताया, “शुक्र है कि मैं अब फिल्म के बारे में नहीं सोच रहा. बस खाली रह कर खुद को ताज़ा करना चाहता हूं. ये ब्रेक मेरे लिए इलाज जैसा ही है.”

ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर पिता के इलाज के दौरान अक्सर न्यूयॉर्क जाते रहे हैं. हाल में नए साल के मौके पर भी वो अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ न्यूयॉर्क में ही थे.

VIDEO: अक्षय, आमिर से लेकर अनिल कपूर तक, मुकेश भट्ट की बेटी की शादी में शामिल हुए ये बड़े सितारे