Ranbir Kapoor और Rishi Kapoor की बॉन्डिंग इस वजह से हो गई थी खराब, एक अनहोनी ने रिश्ते को कर दिया मजबूत
Rishi Kapoor Ranbir Kapoor: खबरों की मानें तो रणबीर कपूर की अपने पिता दिवंगत ऋषि कपूर के साथ एक समय बिल्कुल भी पटती नहीं थी.
![Ranbir Kapoor और Rishi Kapoor की बॉन्डिंग इस वजह से हो गई थी खराब, एक अनहोनी ने रिश्ते को कर दिया मजबूत Rishi Kapoor Once Opened Up About How He Had Screwed Things Up With Ranbir Kapoor Ranbir Kapoor और Rishi Kapoor की बॉन्डिंग इस वजह से हो गई थी खराब, एक अनहोनी ने रिश्ते को कर दिया मजबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/cfe7f1a56a62b768b2f559b8e248a5a9_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishi Kapoor And Ranbir Kapoor Bonding: एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियां बटोरते रहते थे. ऐसे में आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे रणबीर की लाइफ से जुड़े कुछ सुने-अनसुने पहलुओं के बारे में, आपको बता दें कि रणबीर कपूर ना सिर्फ प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल फ्रंट पर भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. रणबीर कपूर का नाम जहां एक समय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ जुड़ चुका है. वहीं, खबरों की मानें तो रणबीर की अपने पिता दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ एक समय बिल्कुल भी पटती नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने इस बात का जिक्र किया था.
असल में रणबीर कपूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ लिव इन में रह रहे थे और और इसके लिए उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था. ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें और नीतू को इस बात से गहरा धक्का लगा था कि रणबीर तब उनके साथ नहीं रहते थे. हालांकि, कैटरीना से ब्रेकअप होने के बाद रणबीर एक बार फिर अपने पेरेंट्स के साथ रहने लगे थे. साल 2018 में जब ऋषि कपूर को कैंसर डिटेक्ट हुआ, तो वो रणबीर ही थे जो बिना एक पल गंवाए पिता को तत्काल न्यूयॉर्क लेकर गए थे.
ये भी पढ़ें:- Sharad Pawar आपत्तिजनक पोस्ट मामले में मराठी अभिनेत्री को घर ले गई पुलिस, मोबाइल-लैपटॉप ज़ब्त
ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें कैंसर का पता चला तब वो दिल्ली में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. रणबीर वहां आए और प्रोड्यूसर्स को सारा मामला बताया और उसी दिन ऋषि जी को लेकर मुंबई लौटे और इसके अगले दिन रणबीर और ऋषि कपूर न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो चुके थे. कैंसर के इलाज के दौरान रणबीर ने ऋषि कपूर का खूब ख्याल रखा और यही वो समय था जब दोनों काफी करीब आ गए थे. अप्रैल 2020 में कैंसर से लड़ते हुए ऋषि कपूर ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.
ये भी पढ़ें:- KGF 2 On OTT: अब घर बैठे देख सकते हैं यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF 2, बस करना होगा ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)