दिग्गज बॉलीवुड कलाकार ऋषि कपूर का निधन हो गया है. वो 67 वर्ष के थे और उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. उन्हें एक हफ्ते पहले दक्षिण मुंबई के एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया था. उन्हें कैंसर के बीमारी से जुड़ी और समस्याएं हो गई थीं और कल उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.


बॉलीवुड इंडस्ट्री और देश में इस खबर के बाद शोक की लहर दौड़ गई है और कल ही दिग्गज बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का भी निधन हो गया था. लगातार दो दिन में अपने दो बेहतरीन कलाकारों को खो देने के बाद बॉलीवुड और उनके फैंस सन्न रह गए हैं.


बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 9 बजकर 32 मिनट पर ये ट्वीट करके बता दिया था कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वो गए. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं तबाह हो गया हूं .





मनोज वायपेयी ने ऋषि कपूर के निधन के बाद अपने ट्वीट में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि अभी तो अपने प्रिय दोस्त इरफान खान के लिए श्रद्धांजलि ही दे रहा था और अब ऋषि कपूर के निधन ने मुझे पूरी तरह तोड़ दिया है. नहीं, ये नहीं हो सकता, ये बहुत ज्यादा है..





दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मैं वक्त बोल नहीं सकती हूं कि कितना बड़ा दुख है. मैंने बचपन से उन्हें देखा और उनके परिवार के साथ जुड़ी रही हूं. ऋषि कपूर कहते थे कि उन्हें मेरा कोई भी गाना हो, सभी गाने अच्छे लगते हैं. मेरे ऋषि कपूर के साथ और उनके परिवार के साथ बहुत अच्छे संबंध थे. मेरी उनसे 12-13 दिन पहले बात हुई थी और उन्होंने उस वक्त कहा था कि मैं आपसे मिलने आउंगा. मैंने ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है. मुझे तारीख याद तो नहीं है पर इतना याद है कि मुकेश जी और मुझे खाने पर बुलाया था. उन्होंने मेरे हाथ में ऋषि कपूर को दिया और तबकी ही ये तस्वीर है.


एक्टर कबीर बेदी ने कहा कि बहुत ही दुख की बात है कि दो बड़े एक्टर्स ने दो दिन में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले, यही प्रार्थना है. ऋषि कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री को बेहतरीन फिल्मों का तोहफा दिया. मैं उन्हें बहुत मिस करूंगा, ये बेहद दुखद खबर है.

सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ऋषि कपूर के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऐसा लगता है कि हम बुरे सपनों के दौर में फंस गए हैं. अभी-अभी ऋषि कपूर के निधन की बेहद परेशान करने वाली खबर मिली. ऋषि कपूर का जाना दिल तोड़ने वाला है, वो लीजेंड थे. महान को-स्टार थे और मेरे परिवार के बहुत अच्छे दोस्त थे.


कवि कुमार विश्वास ने कहा कि कल ही इरफान भाई के निधन की खबर ने हमें तोड़ दिया था और आज सुबह जब ये खबर मिली कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है तो ये हमारे दुख को और बढ़ा गया.

परेश रावल ने ऋषि कपूर को याद करते हुए कहा कि वो बेहद साफगोई पसंद करने वाल बेहतरीन इंसान थे. मैंने उनके निर्देशन में काम भी किया था और कई फिल्मों में को-स्टार के तौर पर काम किया था. वो अपना स्पष्ट ओपिनियम रखने वाले लोगों में से थे. इतने बड़े फिल्मी खानदान से होने के बावजूद वो जमीन से जुड़े आदमी थे, पूरी गर्मजोशी से मिलते थे और लोगों को प्यार बांटते थे, ये उनका बड़प्पन था.

ऋषि कपूर के साथ काम कर चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कहा कि ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि बेहद जिंदादिल शख्स ऋषि कपूर अब नहीं रहे. उनके साथ मैंने एक चादर मैली सी, नसीब जैसी फिल्में की जिन्हें याद कर रही हूं. उनके साथ बात करना हमेशा बेहद खुशनुमा होता था. ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे.


एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कहा कि चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) जी का जाना हमारे लिए पारिवारिक क्षति है, वो हमारे पारिवारिक मित्र थे और उनसे हमारी बचपन की यादें जुड़ी हुई थीं.

लेखक सुहेल सेठ ने कहा कि मुझे इस बात का बेहद सदमा पहुंचा है कि वो इतनी जल्दी चले गए. अपने कैंसर के इलाज के दौरान भी वो पूरी सकारात्मकता के साथ ट्रीटमेंट को झेलते थे. उनके साथ इतनी प्यार भरी यादें हैं कि सभी बेहद कीमती हैं. उनकी यादें हमारे साथ रहेंगी और कोई उन्हें छीन नहीं सकता. वो समय के बेहद पक्के थे और उनके घर का खाना चाहे कितनी भी डिश हो वो दोस्तों के साथ बांटने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे.

ऋषि कपूर से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां आएं

फिल्म एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वो बेहद जिंदादिल इंसान थे और उनकी यादों को याद करके आंसुओं का सैलाब रुक नहीं पा रहा है. उनके साथ काम करने का सपना अधूरा रह गया और इस शानदार शख्सियत का जाना ब़ॉलीवुड इंडस्ट्री को खाली कर गया है.

एक्टर गजेंद्र चौहान ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ने दो नायाब कलाकारों को खो दिया. जैसे ही ये समाचार मिला तो इसपर पहले तो यकीन नहीं हुआ. ऋषि कपूर का जाना फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा लॉस है. मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया ही ऋषि कपूर की एक्टिंग से प्रेरित होकर आया था.

ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई में हुआ था. वह पृथ्वीराज कपूर परिवार में जन्मे थे. उनके पिता राज कपूर भी अभिनेता-निर्देशक थे. अपनी पहली ही फ़िल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के लिए उन्हें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार ही मिला था. उन्हें ‘चिंटू’ के नाम से भी जाना जाता था. 2008 में उन्हें फ़िल्मफ़ेयर की ओर से लाइफ़टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था.

अन्य संबंधित खबरें

कैंसर से चली लंबी जंग के बाद ऋषि कपूर हारे जिंदगी की लड़ाई, 67 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

कपूर खानदान के लाडले थे ऋषि कपूर, अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान