एक्सप्लोरर
Advertisement
ऋषि कपूर के निधन पर खेल जगत भी दुखी, सचिन, कोहली समेत खिलाड़ियों ने जताया शोक
ऋषि कपूर क्रिकेट के भी बड़े फैन थे और अक्सर भारत की जीत पर टीम इंडिया को बधाई देते थे. भारतीय क्रिकेटरों समेत खेल जगत ने भी उन्हें विदाई दी.
बॉलीवुड के सबसे शानदार एक्टरों में से एक और फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध कपूर खानदान के सुपरहिट सितारों में से एक ऋषि कपूर का निधन हो गया. 67 साल के ऋषि कपूर ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में गुरुवार 30 अप्रैल को आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के अलावा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत खेल जगत ने भी दुख व्यक्त किया.
एक दिन पहले ही बॉलीवुड के इरफान खान के निधन से झटका लगा था और महज 24 घंटों के भीतर ही एक और दिग्गज की मौत से फिल्म इंडस्ट्री समेत सभी भारतवासी हिल गए.
क्रिकेट पर रखते थे बेबाक राय
ऋषि कपूर खेलप्रेमी भी थे और अक्सर भारतीय खेल जगत से जुड़ी खबरों पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते थे. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर वो काफी नजर रखते थे और अपनी बेबाक राय भी रखते थे. पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में ऋषभ पंत को शामिल न करने पर ऋषि कपूर ने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को भी फटकार लगाई थी. वह हमेशा भारतीय टीम की जीत पर खुशी भी जाहिर करते थे और अपनी ओर से बधाई देते थे.भारतीय खिलाड़ी भी निधन से दुखी
भारतीय खेल जगत ने भी ‘चिंटू जी’ के निधन पर शोक प्रकट किया और परिवार को सांत्वना दिया. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को याद किया और लिखा, “ऋषि जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ और जब भी मैं उनसे मिला, वो हमेशा प्यार से पेश आए. उनकी आत्मा को शांति मिले.” वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी और लिखा, “ये अविश्वसनीय है. कल इरफान खान और आज ऋषि कपूर जी. आज एक लेजेंड का निधन हो गया और ये स्वीकार करना बहुत मुश्किल है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.” भारत के दिग्गज पहलवान और 2 बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने भी ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया. सुशील ने लिखा, “ऋषि कपूर जी के निधन से दिल बेहद दुखी है. परिवार को मेरी ओर से संवेदना.” वहीं वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, वीवीएस लक्ष्मण, महेश भूपति समेत कई खिलाड़ियों ने भी अपनी संवेदना जाहिर की. ये भी पढ़ें सबसे पहले अमिताभ ने दी ऋषि कपूर के निधन की खबर, कहा- 'मैं तबाह हो गया हूं'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion