बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता देव आनंद के जन्मदिन पर दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने उन्हें 'बर्थडे विश' किया. ऋषि कपूर ने देव आनंद के साथ की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, इसी के साथ उन्होंने एक खास मैसेज भी लिखा है.
ऋषि ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "सदाबहार स्टार देव आनंद साहब को उनके 97वें जन्मदिन पर सलाम. उनके जैसा स्टाइल आइकॉन और जवांदिल कोई नहीं रहा है. बॉबी के रिलीज (1973) के तुरंत बाद स्टारडस्ट मैगजीन की पार्टी में उन्होंने मुझे बताया था कि 'हम युवाओं को साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.' कुछ ऐसा था उनका आत्मविश्वास. ईश्वर आप पर कृपा बनाए रखें सर."
देव आनंद को उनके जीवनकाल में दादासाहेब फाल्के अवार्ड और पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. उन्हें हिंदी फिल्म जगत के सदाबहार रोमांटिक हीरो के तौर पर याद किया जाता है. बॉलीवुड में पचास और साठ के दशक में एक तिकड़ी ने जमकर राज किया, जिनमें से एक देव आनंद थे और बाकी दो राज कपूर व दिलीप कुमार थे.
देव आनंद की सबसे ज्यादा याद की जाने वाली फिल्मों में 'गाइड' (1965), 'ज्वेल थीफ' (1967),'जॉनी मेरा नाम' (1970) और 'हरे रामा हरे कृष्णा' (1971) सहित कई अन्य हैं.
वह न केवल एक बहुमुखी अभिनेता थे बल्कि उन्होंने पटकथा लेखन, निर्देशन और प्रोडक्शन के काम को भी बेहतर ढंग से निभाया. उनकी आखिरी फिल्म 'चार्जशीट' थी जो साल 2011 में रिलीज हुई थी. इसे उन्होंने खुद निर्देशित और प्रोड्यूस किया था. यह फिल्म उनके निधन के कुछ महीनों पहले रिलीज हुई थी. देव आनंद ने 3 दिसंबर, 2011 को लंदन में अपनी आखिरी सांस ली.