नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर पिछले करीब एक साल से अमेरिका के न्यूयॉर्क में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इस दौरान कई बार ऐसी खबरें आईं कि वो भारत वापस लौट रहे हैं, हालांकि हर बार खबर अफवाह ही साबित हुई, लेकिन अब ऋषि कपूर हकीकत में अपने घर हिंदुस्तान आ रहे हैं. दरअसल अभिनेता अनुपम खेर ने आज एक ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी कि ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर दोनों भारत लौट रहे हैं.
अनुपम खेर ने सोमवार की सुबह भारतीय वक्त के मुताबिक करीब 10 बजे एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “प्यारी नीतू कपूर और ऋषि कपूर, न्यूयॉर्क में करीब एक साल बिताने के बाद भारत वापसी का आपका सफर सुरक्षित हो ऐसी कामना करता हूं. मुझे दोनों तरह का एहसास हो रहा है. एक ही वक्त पर मैं खुश भी हूं और दुखी भी. मैं आपको बहुत ज्यादा याद करूंगा. हमने बहुत साथ में बहुत अच्छा वक्त गुज़ारा. शुक्रिया. आपको प्यार और दुआएँ.”
आपको बता दें कि अनुपम खेर न्यूयॉर्क में ही अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए काफी समय से रह रहे हैं. इस दौरान वो कई बार ऋषि कपूर के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहे हैं.
गौरतलब है कि ऋषि कपूर ने पिछले साल 29 सितंबर को एक ट्वीट में जानकारी दी थी कि वो अपने इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया था कि वो किस बीमारी से पीड़ित हैं. बाद में कई महीने के इंतज़ार के बाद ये खबर सामने आई थी कि ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित हैं.
हाल ही में नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके बेटे रणबीर कपूर को पिता ऋषि कपूर के कैंसर के बारे में पता चला था तो वो भावुक हो गए थे और रोने लगे थे. नीतू कपूर ने उस लम्हें को याद करते हुए कहा, "रणबीर जब आए तो मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हें कुछ बताना चाहती हूं. इसके बाद मैंने रणबीर को सब कुछ बता दिया. ये सुनने के बाद रणबीर की आंखे आंसुओं से भर गई थीं. कुछ घंटों तक रणबीर ये बात मानने के लिए तैयार ही नहीं हुए थे. फिर कुछ समय के बाद उन्होंने खुद को शांत किया और कहा, चलिए इसका सामना करते हैं."
सालों बाद एक दूसरे से गले मिलते नज़र आए अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय, ऐसा था नज़ारा