दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेन्सर्ड लॉन्च होन के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई है. ऋषि ने इस किताब में अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं. मंगलवार को दिल्ली के ताज महल होटल में किताब के लोकार्पण के दौरान ऋषि ने कई सवालों के जवाब दिए.


हार्पर कॉलिन्स से प्रकाशित इस बुक के लोकार्पण के दौरान ऋषि कपूर के साथ उनकी पत्नी नीतू सिंह, लेखक मीना अइयर और मैनेजमेंट गुरू सोहेल सेठ भी मौजूद रहे. ऋषि ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि ‘बॉबी’ फिल्म की सफलता के बाद उनको लगने लगा था कि उनका ये ‘लवर बॉय’ इमेज उनके करियर को आगे तक ले जाने में मददगार साबित होगा लेकिन ऐसा हो न सका.



क्योंकि उसी साल अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ज़ंजीर’ रिलीज हुई और फिल्म में अमिताभ का ‘एंग्री यंग मैन’ का अवतार लोगों को इतना पसंद आया कि लोग ऋषि के ‘लवर बॉय’ वाले इमेज को भूल गए. ऋषि ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात का भी खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने एक बार अवॉर्ड पाने के लिए तीस हजार रुपए की डील की थी. उन्होंने बड़े अफसोस के साथ बताया कि पत्नी नीतू सिंह के साथ तो कभी चीटिंग नहीं की लेकिन एक बार अवार्ड के साथ ज़रूर की.


अपनी किताब में उन्होंने इस बात को भी माना कि अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ वो जेनरेशन गैप को भरने में नाकाम रहे. इतना ही नहीं ऋषि ने इस ऑटोबायाग्राफी में एक और बड़ा खुलासा किया है उन्होंने इस बात को भी माना कि वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी मिल चुके हैं और दाउद ने उन्हें चाय पर भी बुलाया था.


ऋषि कपूर कि ऑटोबॉयोग्राफी बिक्री के लिए भी तैयार है. आप सिर्फ़ हार्ड बाउंड में आई 210 पेज की ये किताब 599 रुपए में ले सकते हैं हालाँकि अमेज़न पर 410 रुपए में भी उपलब्ध है.