अपनी किताब में ऋषि कपूर का खुलासा, अवॉर्ड पाने के लिए दिए थे तीस हजार रुपये
नई दिल्ली: अपनी जिंदगी पर लिखी गई किताब 'खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेन्सर्ड' के विमोचन के मौके पर अभिनेता ऋषि कपूर ने सनसनीखेज खुलासा किया है. ऋषि कपूर ने ये बताकर सभी को चौंका दिया है कि उन्होंने एक अवॉर्ड पाने के लिए 30 हजार रूपये दिए थे.
कल दिल्ली के ताज महल होटल में इस बुक लॉन्च के मौके पर जानेमाने मैनेजमेंट गुरु सुहेल सेठ ऋषि कपूर से सवाल कर रहे थे. ऋषि कपूर ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म 'बॉबी' के लिए अवॉर्ड पाने की चाहत में 30 हजार रुपये दिए थे.
ऋषि कपूर ने कहा, 'एक शख्स मेरे पास आया और मुझसे बोला कि तुम इतने पैसे दे दो तो मैं तुम्हें अवॉर्ड दिला दूंगा. मैं तैयार हो गया... लेकिन ये एक धोखे का खेल भी हो सकता था. मैं ये नहीं मान रहा कि वो पैसा किसी के हाथ में गया और अवॉर्ड फिक्स हुआ. हमें ये सोचना चाहिए कि वो फिक्स नहीं था. लेकिन मैंने पैसे दिए थे और मुझे अवॉर्ड मिला. इसलिए मैं यही सोचता हूं कि मुझे अवॉर्ड मिला क्योंकि मैंने पैसे दिए थे.'
क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन की वजह से ऋषि कपूर को संघर्ष करना पड़ा. जब खुल्लम खुल्ला बातें हो रही थीं तो ऋषि कपूर ने भी खुल्लम खुल्ला ये कबूल किया. ऋषि कपूर ने कहा, 'मैं रोमांटिक फिल्म के साथ आया था. उसी साल जंजीर के जरिए एंग्री यंग मैन के तौर पर अमिताभ छा गए. उन्होंने सारी तस्वीर बदल कर रख दी. उस वक्त हर हीरो एक्शन हीरो हो गया था. ऐसा लगता था कि मैं पानी में फेंक दिया गया हूं और मुझे अपनी जान बचानी थी नहीं तो मैं मर जाता. कोई संगीत वाली फिल्में नहीं देखना चाहता था. सब एक्शन हीरो को ही देखना चाहते थे. उसके बाद से मैं पूरी जिंदगी संघर्ष करता रहा.'
ऐसे कई सवाल और ऐसी कई बातें हैं जो शायद ऋषि कपूर के फैंस नहीं जानते होंगे. लेकिन ऋषि कपूर की आत्मकथा के जरिए ऋषि कपूर की जिंदगी के अनछुए पहलुओँ को जानने का आपको मौका मिल सकता है.
हीरो के तौर पर ऋषि कपूर ने 1973 में आई अपने पिता राज कपूर की फिल्म बॉबी से करियर की शुरुआत की. आज भी ऋषि कपूर लीक से हटकर भूमिकाएं कर रहे हैं. अग्निपथ हो या कपूर एंड संस उनकी भूमिकाएं छाप छोड़ती हैं. ऋषि कपूर की आत्मकथा में उनके बचपन से लेकर आज तक के बारे में सब कुछ खुल्लम खुल्ला मिलेगा. इस किताब को ऋषि कपूर के साथ लिखा है मीना अय्यर ने. बुक लॉन्च के कार्यक्रम के आखिर में बीजेपी सांसद और गायक बाबुल सुप्रियो ने आकर सबको चौंका दिया.