बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर बीते करीब 1 साल से अमेरिका में हैं और कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. एक साल की लंबी ट्रीटमेंट के बाद अब ऋषि कपूर जल्द ही भारत वापस लौटना चाहते हैं. लेकिन अभी भी उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा. इस सब के बीच हाल ही में ऋषि कपूर ने मिड डे से न्यूयॉर्क में उके साथ हुआ एक किस्सा साझा किया है.


ऋषि कपूर ने बताया कि कैसे वो रेस्टोरेंट में गलतफहमी का शिकार हो गए थे. उन्होंने बताया, ''एक बार मैं एक रेस्टोरेंट में गया, जहां ज्यादातर वेटर बांग्लादेशी थे. वहां सभी मुझसे आकर मिल रहे थे और ग्रीट कर रहे थे. वहां मौजूद एक अमेरिकन स्टाफ मेंबर ने सोचा कि मैं वहां का एक्स वेटर हूं, जिसकी वजह से सभी मुझसे आकर मिल रहे थे. हालांकि जब मैंने उन्हें बताया तो वो सब असहज हो गए लेकिन मैं बहुत हंसा.''


इतना ही नहीं ऋषि कपूर ने बताया कि ज्यादातर वहां के टैक्सी वाले उनसे पैसे नहीं लेते, बल्कि उनके साथ सेल्फी क्लिक करने की रिक्वेस्ट करते हैं.



बीते दिनों ऋषि कपूर ने बताया था कि शुरुआत में जब उन्हें पता चला कि वो कैंसर से पीड़ित हैं, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. इस बात को मानने में उन्हें कुछ दिन लग गए कि उन्हें सच में कैंसर हुआ है. ऋषि कपूर ने ये भी बताया कि जब उनके बेटे रणबीर कपूर ने उन्हें न्यूयॉर्क के डॉक्टर से सलाह लेकर वहां इलाज कराने को कहा, तब उन्हें महसूस हुआ कि उनकी ये दिक्कत वाकई सच्ची है.


बता दें कि ऋषि कपूर के इस मुश्किल दौर में उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ काफी मजबूती से खड़ी रहीं. खुद ऋषि कपूर ने भी इस बात का जिक्र किया है और उनका शुक्रिया अदा किया है.