RIP Sridevi: ऋषि कपूर को आया मीडिया पर गुस्सा, कहा- अचानक खो जाती है पहचान और बन जाते हैं सिर्फ एक 'बॉडी'
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के लिए मीडिया में इस्तेमाल किए जा रहे शब्दों से ऋषि कपूर को दुख पहुंचा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी इस दुनिया से विदा ले चुकी हैं. बीती रात दुबई में श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि उनके पार्थिव शरीर को आज रात तक मुंबई में लाया जाएगा. लेकिन दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने मीडिया पर श्रीदेवी को लेकर की जा रही रिपोर्टिंग के तरीके पर गुस्सा जाहिर किया है.
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के लिए मीडिया में इस्तेमाल किए जा रहे शब्दों से ऋषि कपूर को दुख पहुंचा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''एकदम अचानक कैसे श्रीदेवी बॉडी (शरीर) बन गईं? सभी टीवी चैनल रिपोर्ट कर रहे हैं कि बॉडी को आज रात मुंबई लाया जाएगा. अचानक एक दम से आपकी पहचान खो जाती है और सिर्फ एक बॉडी बनकर रह जाते हैं.''
How has Sridevi all of a sudden become the “body”? All television channels reporting “the body will be brought to Mumbai in the night!” Suddenly your individuality gets lost and becomes a mere body??
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 25, 2018
इससे पहले श्रीदेवी के निधन की खबर सुनने पर ऋषि कपूर को सदमा लगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सुबह दुखद खबर मिली. शॉक रह गया.'' ऋषि कपूर ने बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियों के साथ दुख जताया.
Woken up to this tragic news. Absolute shock. Sad. Heartfelt condolences to Boney and their two daughters! — Rishi Kapoor (@chintskap) February 25, 2018
ऋषि कपूर ने श्रीदेवी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ''अब चांदनी रातें नहीं होंगी, क्योंकि चांदनी हमेशा के लिए चली गई.''
Henceforth no more Moonlit nights! Chandni gone forever. Alas! pic.twitter.com/VUuO3dQebL
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 25, 2018