Chandni Box Office: हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई ऐसी फिल्में बनीं जिन्हें बनाने से पहले मेकर्स श्योर नहीं थे कि वो हिट होगी या फ्लॉप. बहुत सी फिल्मों में तो डिस्ट्रीब्यूटर्स भी हाथ खींच लेते थे. ऐसी ही एक फिल्म थी 'चांदनी' जो 1989 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बनाने में यश चोपड़ा को काफी परेशानी हुई थी लेकिन उन्होंने जिद में ये फिल्म बनाई जो सुपरहिट रही.


फिल्म चांदनी में श्रीदेवी और ऋषि कपूर अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के गाने 90's के चार्टबस्टर लिस्ट में शामिल हुआ करते थे. आज भी उन गानों को लोग सुनना पसंद करते हैं. फिल्म चांदनी बनाने में क्या मुश्किल आई और फिर ये कैसे बनी, चलिए आपको डिटेल्स बताते हैं.


'चांदनी' फिल्म कैसे बनी थी?


यश चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म चांदनी बनाने में उन्हें काफी परेशानी हुई थी. इसकी वजह उनकी बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में थी. ना कोई डिस्ट्रीब्यूटर उनकी फिल्म में पैसा लगाना चाहता था और ना कोई बड़ी हीरोइन उनके साथ काम करना चाहती थी.




फिल्म चांदनी बनाने की यश चोपड़ा ने ठान ली थी और ऐसा हुआ, श्रीदेवी ने फिल्म में काम करने की हामी भरी और शूटिंग शुरू हुई. फिल्म चांदनी को बनने में काफी समय लगा क्योंकि उसके कई सीन्स में बदलाव किए गए फिर भी डिस्ट्रीब्यूटर्स के मुताबिक चीजें नहीं हुईं तो उन्होंने भी हाथ खींच लिए. लेकिन यश चोपड़ा ने ठान लिया था कि वो फिल्म बनाएंगे और आखिरकार फिल्म बनी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.


'चांदनी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


14 सितंबर 1989 को फिल्म चांदनी रिलीज हुई. फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया और यश राज फिल्म्स ने ही फिल्म में पैसे लगाए. फिल्म में श्रीदेवी, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और वहीदा रहमान जैसे कलाकार नजर आए थे. Sacnilk के अनुसार, फिल्म चांदनी का बजट 1.50 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट आया था.






'चांदनी' को ओटीटी पर कहां देखें?


यशराज फिल्म्स में बनी लगभग सभी फिल्मों के ओटीटी राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो खरीदता है. इसलिए फिल्म चांदनी के ओटीटी राइट्स भी प्राइम वीडियो ने ही खरीदे. श्रीदेवी और ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्म चांदनी को आप सब्सक्रिप्शन के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: आशा भोसले की वजह से डूब गया था इस पॉपुलर सिंगर का करियर? बाद में बदलने पड़े रास्ते! लेकिन फिर...जानें किस्सा