बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के अचानक चले जाने से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. ऋषि कपूर भले ही दुनिया छोड़ कर चले गए हों लेकिन वो अपने काम से हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. कपूर ने अपने बेहतरीन काम से लोगों के दिलों पर राज किया है.


ऋषि कपूर ने अपनी जवानी में कई ऐसे गाने किए जो आज भी लोगों की जुबां पर हैं. अपने गानों और अपने शानदार अभिनय से उन्होंने हजारों युवाओं को इश्क करना सिखाया. वैसे तो ऋषि कपूर के कई ऐसे गाने हैं जो भुलाए नहीं जा सकते हैं. लेकिन पांच प्यार भरे गाने ऐसे हैं जो आज भी लोगों को दिल को बहुत भाते हैं.



ऋषि कपूर का फिल्म सन 1980 में आई फिल्म कर्ज का एक गाना 'मैं शायर तो नहीं' लोगों को हमेशा याद रहेगा. ये गाना आज भी युवाओं के बीच एक अलग क्रेज रखता है. इसके अलावा कपूर की एक फिल्म अमर अकबर एंथोनी फिल्म का गाना 'पर्दा है पर्दा' उनके फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे.



ऋषि कपूर की फिल्म चांदनी ने भी लोगों के दिलों पर राज किया वहीं इसका गाना 'चांदनी ओ मेरी चांदनी' आज भी लोगों के दिल के करीब है. फिल्म दीवाना में ऋषि कपूर ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का खूब प्यार बटोरा. इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे थे. इस फिल्म का एक गाना 'सोचेंगे तुम्हें प्यार करें के नहीं' फैंस आज भी दोहराते हैं.



इस दिग्गज एक्टर की फिल्म प्रेम रोग का गाना भंवरे ने खिलाया फूल उनके फैंस की जुबां पर हमेशा रहेगा. अपने प्यार भरे गानों और एक्टिंग के दम पर ऋषि कपूर बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम छोड़ गए हैं जिसकी वजह से वे हमेशा लोगों के दिलों पर राज करते रहेंगे.


ये भी पढ़ें


नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में निधन

नहीं रहे ऋषि कपूर: परिवार ने कहा- ‘अस्पताल में भी वह आखिर वक्त तक सभी का मनोरंजन करते रहे’