Rishi Kapoor Salim Khan Rift: सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में लिखी हैं. 'दीवार' (Deewar), 'शोले' (Sholay), 'डॉन' और 'जंजीर' (Zanjeer) जैसी कई फिल्में उदाहरण हैं. सलीम-जावेद का एक दौर चला था जब हर स्टार्स उनकी लिखी फिल्म में काम करना चाहता था क्योंकि वे हिट की गारंटी देते थे, लेकिन एक स्टार ने उनकी फिल्म में काम करने से मना कर दिया, जिसके बाद सलीम-जावेद बिफर पड़े थे. यहां तक कि सलीम खान ने एक्टर का करियर बर्बाद करने की भी धमकी दे डाली थी. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) हैं.
ऋषि कपूर पर जमकर बरसे थे सलीम खान
ऋषि कपूर इस घटना का जिक्र अपनी ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में किया है. सलीम जावेद ने 'त्रिशूल' लिखी थी और वे चाहते थे कि मूवी में ऋषि कपूर काम करें. ऋषि कपूर को फिल्म ऑफर हुई, लेकिन उन्हें जो किरदार दिया जा रहा था वो उन्हें कुछ खास नहीं लगा. उन्हें रोल बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और फिर फिल्म में काम करने से मना कर दिया. ऋषि कपूर का फैसला जानकर सलीम खान गुस्से में फूट पड़े और फिर उनकी क्लास लगा दी थी.
सलीम खान ने दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी
ऋषि कपूर ने दावा किया कि उस दौर के वह पहले एक्टर थे, जिन्होंने सलीम-जावेद की फिल्म ठुकराई थी. ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' के अनुसार, सलीम खान ने उनसे कहा- 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई सलीम-जावेद की फिल्म ठुकराने की. जवाब में ऋषि कपूर ने बोले कि मुझे रोल पसंद नहीं आया. इस पर सलीम खान ने धमकी देते हुए कहा कि 'क्या तुम्हें पता कि आज तक किसी ने हमें ना नहीं कहा है. हम तुम्हारा करियर बर्बाद कर सकते हैं.'
तुम्हारे साथ वही करेंगे जो राजेश खन्ना के साथ किया
सलीम खान (Salim Khan) यहीं नहीं रुके और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से कहा- 'तुम्हें पता है राजेश खन्ना ने जंजीर फिल्म ठुकरा दी थी. हमने उसके साथ कुछ नहीं किया, लेकिन उसके जैसा एक ऑप्शन खड़ा कर दिया अमिताभ बच्चन को, जिसने उसका करियर बर्बाद कर दिया. हम तुम्हारे साथ भी वही करेंगे.' इस तरह 'त्रिशूल' फिल्म को मना करने की वजह से ऋषि कपूर पर सलीम खान बरस पड़े थे. हालांकि, बाद में दोनों के रिश्ते ठीक हो गए थे. मालूम हो कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.