ऋषि कपूर ने पाकिस्तान की जीत पर दी बधाई, कहा- अब भारत से हारने के लिए हो जाओ तैयार
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश की बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.
पाकिस्तान की इस जीत के बाद अपने ट्विट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले दिग्गज अभिनेला ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया था. पाकिस्तान की जीत पर किए गए ऋषि कपूर के इस ट्विट पर काफी हंगामा शुरू हो गया. ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा था, पाकिस्तान आपको इस जीत के लिए बधाई, आपको भारत के नीले रंग के ड्रेस में देखकर अच्छा लगा, अब फाइनल में भारत से हार के लिए तैयार हो जाएं.
ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद एक पाकिस्तानी यूजर ने ट्वीट किया, ''हमें भी भारत और पाक के बीच मुकाबला देखना पसंद है, जो बेहतर खेलेगा वह जीत जाएगा. हम भारत के जीतने पर उसकी सराहना करेंगे, और हम आपसे भी ऐसा ही करने की उम्मीद करते हैं.''Congratulations Pakistan! You enter finals? Wow! Good to see you wearing our colour BLUE! Get ready to be BLUED now! We will BLUE you away!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2017
We love to watch Pak Vs India, who will play better will win, we should appreciate if india wins and expecting same from ur side as well. — Muhammad Farooque (@mfbrohi) June 15, 2017
एक और पाकिस्तानी यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हम आपको पसंद करते हैं सर, लेकिन हम अपने हरे रंग से प्यार करते हैं. हम आपको और आपके नीले रंग को मैदान में देखेंगे. हमें अपने पाकिस्तानी होने पर गर्व है.''
इन ट्वीट्स का जवाब देते हुए ऋषि कपूर ने लिखा, ''सही, यह खेल भावना होनी चाहिए. दूसरों की तरह अपमानजनक नहीं. प्यार और क्रिकेट में सब कुछ जायज है. आप अपनी टीम से प्यार करें और मैं मेरी टीम से. चलिए बेस्ट को जीतने देते हैं.''We like you sir,but we love green,see you and your blue in the ground , really i am proud to be a pakistani.
— miqal waheed (@MiqalW) June 14, 2017
Correct. This should be the spirit. Not abusive like others. All is fair in love and Cricket. You love yours,I will love mine. Let best win! https://t.co/IFzv5sXP20 — Rishi Kapoor (@chintskap) June 15, 2017
हिना नाम की एक यूजर ने ऋषि कपूर को ट्वीट करते हुए कहा, पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए भारत को पहले बांग्लादेश को हराना होगा, जो कि मुझे नहीं लगता संभव है.
Sir is kai liye aap ko Bangladesh se jeet na hoga jo kai mujeh nhi lagta hoga so bye bye 👋👋
— Hina Khan (@HinaBashir12) June 14, 2017