नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश की बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.


पाकिस्तान की इस जीत के बाद अपने ट्विट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले दिग्गज अभिनेला ऋषि कपूर ने एक ट्वीट किया था. पाकिस्तान की जीत पर किए गए ऋषि कपूर के इस ट्विट पर काफी हंगामा शुरू हो गया. ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा था, पाकिस्तान आपको इस जीत के लिए बधाई, आपको भारत के नीले रंग के ड्रेस में देखकर अच्छा लगा, अब फाइनल में भारत से हार के लिए तैयार हो जाएं.


 


ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद एक पाकिस्तानी यूजर ने ट्वीट किया, ''हमें भी भारत और पाक के बीच मुकाबला देखना पसंद है, जो बेहतर खेलेगा वह जीत जाएगा. हम भारत के जीतने पर उसकी सराहना करेंगे, और हम आपसे भी ऐसा ही करने की उम्मीद करते हैं.''

 



एक और पाकिस्तानी यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हम आपको पसंद करते हैं सर, लेकिन हम अपने हरे रंग से प्यार करते हैं. हम आपको और आपके नीले रंग को मैदान में देखेंगे. हमें अपने पाकिस्तानी होने पर गर्व है.''


 


इन ट्वीट्स का जवाब देते हुए ऋषि कपूर ने लिखा, ''सही, यह खेल भावना होनी चाहिए. दूसरों की तरह अपमानजनक नहीं. प्यार और क्रिकेट में सब कुछ जायज है. आप अपनी टीम से प्यार करें और मैं मेरी टीम से. चलिए बेस्ट को जीतने देते हैं.''

 



हिना नाम की एक यूजर ने ऋषि कपूर को ट्वीट करते हुए कहा, पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए भारत को पहले बांग्लादेश को हराना होगा, जो कि मुझे नहीं लगता संभव है.