फिल्मों में हीरोइन के पिता नहीं बनना चाहते ऋषि कपूर, कहा- चाहिए दमदार किरदार
ऋषि कपूर जल्द ही 'द बॉडी' से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. लेकिन फिल्मों में अपने रोल्स को लेकर ऋषि कपूर की अपनी एक अलग च्वाइस है.
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ऋषि कपूर जल्द ही 'द बॉडी' से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. लेकिन फिल्मों में अपने रोल्स को लेकर ऋषि कपूर की अपनी एक अलग च्वाइस है. फिल्मों में अपने रोल्स को लेकर ऋषि कपूर का कहना है कि वो दमदार किरदार चाहते हैं.
ऋषि कपूर ने कहा, ''मैं अपने काम से बहुत प्यार करता हूं और उसे लेकर पैशनेट भी हूं. मेरे रोल की लंबाई मेरे लिए खास मायने नहीं रखती. लेकिन मैं गैरजरूरी या फिर यूं ही कोई किरदार नहीं प्ले करना चाहता, जैसे कि किसी फिल्म में हीरो या हीरोइन के पिता का किरदार. मैं ये रोल पहले कर चुका हूं.''
उनका कहना है कि वो ऐसे किरदार अब नहीं करना चाहते जो वो पहले कर चुके हैं. उन्होंने आगे कहा, ''मैं अब ऐसे रोल करना चाहती हूं जो कहानी में एक अहम भूमिका निभाए. फिल्म में नामी स्टार को हीरो के तौर पर रख सकते हैं और अगर कहानी में कोई ऐसा कैरेक्टर हो जो बेहद अहम हो तो मैं वो करने के लिए तैयार हूं.''
ऋषि कपूर का मानना है कि किसी को भी हर समय काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, ''अगर कोई मुझे एक महीने की छुट्टी दे बिना काम के, तो मैं बिना जॉब के भी बहुत खुश हूं. आपका काम से दूर होना भी जरूरी है. आपको ब्रेक की जरूरत है. आप मशीन नहीं हैं जो हर वक्त काम करते रहे हैं. दुनिया में कहीं भी एक्टर्स 365 दिन काम नहीं करते.''
आपको बता दें कि ऋषि कपूर हाल ही में कैंसर का इलाज करवाकर भारत वापस लौटे हैं. इलाज के बाद ही उन्होंने अपनी इस आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी की है.