दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के असमय निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. खासतौर पर उनकी पत्नी नीतू कपूर के लिए यह मंजर बेहद भयावह है. हर वक्त परछाई की तरह ऋषि कपूर के साथ रहने वाली नीतू कपूर की जिंदगी में अचानक से एक ऐसा खालीपन आया है जो कभी भरा नहीं जाएगा.
हम आपको नीतू कपूर और ऋषि कपूर की जिंदगी का एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जो बेहद कम लोगों को मालूम होगा. नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे ऋषि कपूर संडे के दिन काम नहीं किया करते थे. उनका कहना था कि शशि कपूर की तरह ऋषि कपूर भी रविवार के दिन घर में रहते थे और अपनी फैमिली को अपना वक्त दिया करते थे. नीतू कपूर कहती हैं कि ऋषि कपूर काफी डिसिप्लिन पिता रहे. अपने बच्चों से भी डिसिप्लिन बरते थे.
एक मौका ऐसा भी था जब 16 साल के रणबीर कपूर ने कार की डिमांड की तब ऋषि कपूर ने उन्हें कार दिलाने से मना कर दिया. उन्होंने यह बात कह कर रणबीर कपूर को टाल दिया कि उनकी उम्र अभी कार रखने की नहीं है. जब तक उनके बच्चे- रिद्धिमा और रणबीर अपने पैरों पर खड़े नहीं हो गए तब तक वह इकोनॉमी क्लास में है सफर करते थे.
अपने इंटरव्यू में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की कंजूसी के बारे में भी खुलासा किया था. एक दिलचस्प वाकया बताते हुए नीतू कपूर ने कहा, “खाने में वह कोई कंजूसी नहीं करते थे. जब हम न्यूयॉर्क गए थे तो वह मुझे मंहगे से मंहगे रेस्तरां में ले जाया करते थे, और सैकड़ों डॉलर खर्च देते थे. लेकिन मामूली चीजों पर खर्च करने में उनकी जान निकलती थी. एक बार न्यूयॉर्क में ही अपने अपार्टमेंट में वापस लौटते हुए मैं सुबह की चाय के लिए दूध की एक बोतल खरीदना चाहती थी. उस समय आधी रात हो चुकी थी लेकिन चिंटू सिर्फ इसलिए दूर की एक दुकान पर गए क्योंकि वहां दूध कुछ सस्ता मिल रहा था."
यहां पढ़ें
जानें कौन हैं वो सोनिया जो आखिरी वक्त तक बनी रहीं ऋषि कपूर की परछाई