शो मैन राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए बेटे ऋषि कपूर, यादगार तस्वीरों के साथ लिखा ये भावुक पोस्ट
दिवंगत कलाकार राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके बेटे और अभिनेता ऋषि कपूर ने उनकी याद में भावुक पोस्ट किया है.
![शो मैन राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए बेटे ऋषि कपूर, यादगार तस्वीरों के साथ लिखा ये भावुक पोस्ट Rishi Kapoor wished his father Raj Kapoor on his birthday शो मैन राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए बेटे ऋषि कपूर, यादगार तस्वीरों के साथ लिखा ये भावुक पोस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/15080228/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिवंगत अभिनेता राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बेटे और दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हे याद किया. इसके लिए ऋषि कपूर ने अपने पिता की खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा. बता दें कि 95 साल पहले 14 दिसंबर को राज कपूर का जन्म पृथ्वी राज कपूर के घर पर हुआ था.
शो मैन राज कपूर की याद में बेटे ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो पिताजी, हम आपको हमेशा याद रखेंगे, ढेर सारा प्यार."
भारतीय सिनेमा जगत में शो मेन के नाम से मशहूर फिल्म निर्माता और अभिनेता राज कपूर ने अपने काम से लाखों लोगों का दिल जीता. राज कपूर ने मेरा "नाम जोकर, आवारा, श्री 420, संगम, बरसात नीलकमल और कई शानदार फिल्मों से बॉलीवुड में अपना योगदान दिया. उन्होंने ना सिर्फ फिल्म बनाने बल्कि अपने बेहतरी अदा और अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया.
Happy Birthday dad! We shall always remember you.......love! pic.twitter.com/mT38hpxTma
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 14, 2019
राज कपूर के जन्मदिन के मौके पर उनके बेटे और बेहतरीन कलाकार ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए दर्दभरी पोस्ट शेयर की. इन पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि कपूर परिवार को हमेशा याद करता है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने 1970 में आई फिल्म मेरा नाम जोकर का एक सीन भी अपने फैंस के साथ शेयर किया.
ऋषि कपूर के अलावा फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने भी राज कपूर को जन्मदिन के मौके पर याद किया. उन्होंने ट्विटर लिखा कि "प्यारे राज कपूर साहब को जन्मदिन मुबारक हो, आप हमेशा याद रहेंगे." बात दें कि फिल्म जगत के दिग्गज राज कपूर ने अपने जीवन में ढेर सारे अवार्ड जीते. भारत सरकार ने 1971 में उनके बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें पदम भूषण से भी सम्मानित किया था. साथ ही राज कपूर को 1987 में सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवार्ड दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी नवाजा गया था. ये भी पढ़ें नागरिकता संशोधन कानून: इनामुलहक बोले- ये लोगों को असली मुद्दों से भटकाने की रणनीति लाल रंग की लिबास में दिखा करीना कपूर खान का खूबसूरत अंदाज़, एयरपोर्ट पर यूं आईं नज़र मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)