दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का मुम्बई के HN रिलायंस फाउंडेशन के अस्पताल में निधन हो गया. ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे. ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर, बेटा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और परिवार के बेहद करीबी लोग अस्पताल में मौजूद हैं.


वहीं, ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा दिल्ली में है और लॉक डाउन की वजह से अपने पिता ऋषि कपूर का आखिरी दर्शन नहीं कर पा रही हैं. हालांकि अब जानकारी आ रही है कि पिता के अंमित दर्शन के लिए मुंबई जाएंगी रिद्धिमा कपूर को दिल्ली पुलिस ने मूवमेंट पास जारी कर दिया है.


अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी के मुताबिक ऋषि कपूर का निवास बांद्रा इलाके में है लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनके पार्थिव शरीर को घर नहीं लाया जाएगा. घर पर अंतिम दर्शन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा. HN रिलायंस फाउंडेशन होस्पिटल गिरगाव इलाके में आता है और अस्पताल के नजदीक मरीन ड्राइव इलाके के रेलवे स्टेशन के सामने चंदनवाड़ी हिन्दू श्मशान भूमि में ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार होगा.


चंदनवाड़ी श्मशान भूमि के आस पास कोई भीड़ ना हो, फैंस या शुभचिंतक ना पहुचे इसलिए पुलिस ने सुरक्षा घेराबंदी कर दी है. अंतिम संस्कार के समय परिवार के बेहद करीबी 12 से 15 लोगों को अंतिम विधि में शामिल होने दिया जाएगा. मीडिया कर्मियों को भी कवरेज के दौरान सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.