Riteish Deshmukh Raja Shivaji: रितेश देशमुख बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. अपने अब तक के करियर में रितेश ने कॉमेडी से लेकर रोमांटिक और विलेन के दमदार रोल प्ले कर अपनी एक्टिंग का लोहा बनवाया है. वहीं रितेश डायरेक्शन में भी अव्वल साबित हुए हैं. एक्टर के निर्देशन में बनी पहली मराठी फिल्म 'वेद' काफी सक्सेसफुल रही थी. वहीं 'वेद' की सफलता से उत्साहित रितेश देशमुख अब एक और फिल्म का निर्देशन करने की तैयारी कर रहे हैं. एक्टर-डायरेक्टर महान छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन को सिल्वर स्क्रीन पर लाने के लिए तैयार हैं. इसी के साथ ‘राजा शिवाजी’ की आज ऑफिशियली अनाउंसमेंट भी कर दी गई है.


रितेश देशमुख ने 'राजा शिवाजी' की अनाउंसमेंट की
रितेश देशमुख छत्रपति शिवाजी महाराज की लाइफ पर बेस्ड एक फिल्म का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी आज कर दी गई है. रितेश देशमुख ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म 'राजा शिवाजी' की अनाउंसमेंट की. इसके साथ ही कैप्शन में मराठी में लिखा गया है, “ इतिहास के गर्भ में एक ऐसी शख़्सियत ने जन्म लिया जिसका अस्तित्व नश्वरता से भी आगे निकल गया। एक छवि, एक किंवदंती, जो ज्वलंत प्रेरणा की एक शाश्वत भट्टी थी. छत्रपति शिवाजी महाराज.. सिर्फ एक ऐतिहासिक व्यक्ति नहीं हैं. ये साढ़े तीन सौ साल की एक अनुभूति है, असाधारण वीरता की एक चिंगारी है.. हर किसी के दिल में उगता हुआ आशा का एक महान सूरज है.”


पोस्ट में आगे लिखा गया है,” शिव राय की महागाथा को बड़े पर्दे पर जीवंत करना हमारी प्रबल महत्वाकांक्षा थी. एक शानदार बेटे की महाकाव्य यात्रा जिसने एक विशाल शक्ति को उखाड़ फेंका और स्वराज्य की लौ जलाई.एक योद्धा, जहां बहादुरी की कोई सीमा नहीं होती. जिन्होंने ज़मीन पर नहीं बल्कि रैयतों के दिमाग पर शासन किया...और इसलिए सभी के मुखी का नाम...'राजा शिवाजी.'”


 






'राजा शिवाजी' में लीड रोल प्ले करेंगे रितेश देशमुख
वहीं पिंकविला की की रिपोर्ट के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है,” यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि रितेश देशमुख के लिए एक भावना है और उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज पर इस पैशन प्रोजेक्ट को लाइफ में लाने के लिए अपनी सारी एनर्जी इनवेस्ट करने का फैसला किया है. रितेश न सिर्फ फिल्म का निर्देशन करेंगे बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज की मुख्य भूमिका भी निभाएंगे. बेसिक प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है और रितेश अब फिल्म को जल्द ही फ्लोर पर ले जाना चाहते हैं.''


मराठी और हिंदी भाषा में बनाई जाएगी फिल्म
रितेश देशमुख के निर्देशन में छत्रपति शिवाजी महाराज पर बनने वाली फिल्म मराठी और हिंदी में बाइलिंग्वल होगी और मुंबई फिल्म कंपनी के साथ साझेदारी में जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित होगी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सूत्र ने ये भी जानकारी दी, “राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिनेमैटोग्राफर, संतोष सिवन इस फिल्म के साथ मराठी सिनेमा में अपनी शुरुआत करेंगे, जिसे फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म के रूप में प्लान्ड किया जा रहा है. संगीत अजय अतुल की विश्वसनीय जोड़ी द्वारा तैयार किया जाएगा.”


ये भी पढ़ें: कभी एक दूसरे के दीवाने थे शाहिद-करीना, चार साल के रिश्ते के बाद हो गया था ब्रेकअप, आखिर किसने की थी बेवफाई?