Riteish Deshmukh Happy Birthday: रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर हैं. वह हर किरदार में आसानी से ढल जाते हैं. रितेश ने साल 2013 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह फिल्मों में अपने काम से फैंस का दिल जीतते चले गए. आज रितेश देशमुख अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको रितेश की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.


एक विलेन


मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन में रितेश देशमुश ने विलेन का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था. इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. ज्यादातर फिल्मों में सिंपल रोल करने वाले रितेश को लेकर लोगों ने ऐसा कभी सोचा नहीं था कि वह निगेटिव रोल में इतना बेहतरीन काम कर सकते हैं. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसमें रितेश ने श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया था.






हाउसफुल


फेमस फ्रेंचाइजी हाउसफुल में रितेश देशमुख ने शानदार काम किया था. इस फिल्म में वह लारा दत्ता के पति के रोल में नजर आए. बॉब के किरदार में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. 'हाउसफुल' में रितेश ने अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था. 


हे बेबी


साल 2007 में रिलीज हुई 'हे बेबी' रितेश देशमुख की पॉपुलर फिल्मों में से एक है. इस मूवी में रितेश का फादर फिगर वाला अंदाज देखने को मिला. जिस तरह से वह बच्ची का ध्यान रखते हैं, ये ऑडियंस को बहुत पसंद आया. इस मूवी का निर्देशन साजिद खान ने किया था. वहीं, इसमें अक्षय कुमार और फरदीन खान जैसे सितारे भी नजर आए.


तेरे नाल लव हो गया


फिल्म तेरे नाल लव हो गया में रितेश देशमुख लवर व्बॉय के किरादर में दिखे, जिसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया. इसमें उनकी जोड़ी जेनेलिया डिसूजा के साथ नजर आई. बड़े पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत अच्छी लगी. मंदीप कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी.


लई भारी


रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने फिल्म लई भारी से मराठी सिनेमा में डेब्यू किया था. इसमें उनके डबल रोल किरदार को फैंस से खूब तारीफ मिली. 'लई भारी' ने सलमान खान Salman Khan और जेनेलिया डिसूजा ने कैमियो किया था. दिलचस्प बात ये है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था.


यह भी पढ़ें- Besharam Rang Controversy: पाकिस्तान में दीपिका के 'बेशर्म रंग' गाने पर चर्चा, एक्टर बोले- ये क्या कर दिया?