Riteish Deshmukh Car: गणेश चतुर्थी पर रितेश देशमुख ने खरीदी BMW की ये महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Riteish Deshmukh BMW: बॉलीवुड सुपरस्टार रितेश देशमुख ने गणेश चतुर्थी के मौके पर नई बीएमडब्लू कार खरीदी है. जिसकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाओगे.
Riteish Deshmukh Car On Ganesh Chaturthi: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने हर बार की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पावन पर्व बड़े ही दमदार तरीके से मनाया है. इस दौरान रितेश की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D Souza) ने भी गणपति बप्पा का जोरदार स्वागत किया है. लेकिन इस बार की गणेश चतुर्थी रितेश के लिए और भी खास रही क्योंकि इस खास अवसर पर रितेश और जेनेलिया ने बीएमडब्लू की नई कार खरीदी है, जिसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाओगे.
रितेश ने खरीदी नई BMW कार
गौरतलब है कि रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन कपल की जोड़ी में से एक माने जाते हैं. अपने घर पर गणेश चतुर्थी के पर्व को सेलिब्रेट करने के बाद रितेश देशमुख और उनकी फैमिली बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर पहुंचे. इस दौरान रितेश जिस कार के साथ एक्टर आयुष शर्मा के घर पहुंचे वह काफी चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल रितेश देशमुख अपनी न्यू बीएमडब्लू आईएक्स इलेक्ट्रॉनिक कार में नजर आए. इस गाड़ी को गणेश चतुर्थी के मौके पर ही रितेश देशमुख ने खरीदा है. रितेश की ये कार जर्मन ऑटोमेकर की एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है. जिसकी कीमत मुंबई के बाजार में लगभग 1.43 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है. इतनी महंगे कार को लेकर रितेश देशमुख का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. इसके साथ रितेश की कार की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
रितेश के पास मौजूद हैं ये गाडियां
दरअसल साल 2017 में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के जन्मदिन विशेष पर उनकी वाइफ जेनेलिया डिसूजा (Genelia D Souza) ने उन्हें टेस्ला मॉडल एक्स कार को गिफ्ट में दिया है. इतना ही नहीं रितेश देशमुख के पास कई बेहतरीन और महंगी कारें मौजूद हैं, जिसकी लिस्ट काफी लंबी हैं. रितेश के कार कलेक्शन में 3.5 करोड़ की बेंटले फ्लाइंग स्पर, 2 करोड़ की लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, बीएमडब्लू 7 सीरीज, जिसकी कीमत 1.4 करोड़ और 1.3 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एक्स क्लास कार शामिल हैं.
Ankita Konwar Birthday Photos: 17,000 फीट की ऊंचाई पर Milind Soman ने पकड़े पत्नी अंकिता के पैर!