(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जेनेलिया और रितेश देशमुख की शादी के 8 साल पूरे, इन 5 वीडियो से साबित होता है कपल का 'Crazy Love'
बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा देशमुख की शादी को आज 8 साल पूरा हो गए. दोनों ने लगभग एक दशक तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की. दोनों के अब दो बेटे हैं. दोनों काफी खुश हैं.
अक्सर कहा जाता है कि शादी की जोड़िया स्वर्ग में बनाई जाती है. लेकिन आज की तेजी से भागती हुई जिंदगी और संस्कृति से भागती हुई जिंदगी में, शादी जैसी जरूरी चीजें अपना महत्व खो रही हैं. हालांकि, कुछ ऐसे कपल हैं जो शादी में हमारे विश्वास को बहाल करने में कभी असफल नहीं होते हैं. और बॉलीवुड में ऐसा ही एक जोड़ा है रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा देशमुख. आज इन दोनों की शादी की सालगिरह है.
रितेश और जेनेलिया 3 फरवरी, 2012 को शादी के बंधन में बंधे और अब इस कपल ने 8 साल खुशी-खुशी से बिता लिए हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि वे अपने जीवन के हर पल का आनंद एक साथ ले रहे हैं. रितेश और जेनेलिया साल 2002 में अपनी पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर एक-दूसरे से पहली बार मिले और इसके बाद एक-दूसरे को डेट करने लगे. लगभग एक दशक तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली.
मराठी और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई शादी
रितेश और जेनेलिया ने मराठी और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे थे. रितेश और जेनेलिया अब दो बेटों- रियान और राहिल के प्राउड पैरेंट्स हैं. दोनों ने एक-दूसरे को उनकी खामियों के साथ स्वीकार करने, एक साथ क्रेजी होने और जीवन के हर पल का आनंद लेते रहे हैं. फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' के दौरान ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों के बीच शानदार केमेस्ट्री देखने को मिली. ये दोनों के साथ में आखिरी फिल्म थी.
सोशल मीडिया पर एक्टिव
इसके बाद जेनेलिया ने फिल्मों से दूरी बना ली. लेकिन दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. यहां हम ऐसे ऐही पांच वीडियो दिखा रहे हैं, जिनमें दोनों खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और अपने कपल गोल को पूरा करते हैं.
यहां देखिए ये वीडियो-
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
जानिए कौन हैं रिहाना जिन्होंने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट तो मच गया बवाल