Watch: शादी के 20 साल बाद भी Genelia से खौफ खाते हैं Riteish Deshmukh, कैमरे के सामने इस हरकत के कारण पत्नी से मार खाते दिखे
Riteish Genelia Video: रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के रिश्ते को 20 साल पूरे हो गए हैं. हालांकि, आज भी एक्टर अपनी पत्नी से खौफ खाते हैं. इस बात की गवाह है ये वीडियो जो सुर्खियां में है.
![Watch: शादी के 20 साल बाद भी Genelia से खौफ खाते हैं Riteish Deshmukh, कैमरे के सामने इस हरकत के कारण पत्नी से मार खाते दिखे riteish deshmukh genelia dsouza dance video viral bollywood news and gossips Watch: शादी के 20 साल बाद भी Genelia से खौफ खाते हैं Riteish Deshmukh, कैमरे के सामने इस हरकत के कारण पत्नी से मार खाते दिखे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/59693f29156216bf92620ffd9e0ce1b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Riteish Genelia 20 years of togetherness: रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा (Riteish Genelia) बॉलीवुड के सबसे क्यूट व रोमांटिक कपल में से एक हैं. दोनों अपनी हैपनिंग लाइफ से अक्सर फैंस को भी रूबरू करवाते रहते हैं. हालांकि, यह बात भी सच है कि एक्टर अपनी पत्नी से आज भी खौफ खाते हैं. इस बात की गवाह है यह वीडियो जिसे एक्ट्रेस ने शेयर किया है.
सामने आए इस वीडियो में यह कपल एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों खुशी-खुशी 'नाच मेरी रानी' गाने पर थिरकना शुरू करते हैं. हालांकि, रितेश कैमरे के आगे अपने ही धुन में अजीबो गरीब स्टेप्स करने लगते हैं. जैसे ही जेनेलिया की उनपर नजर पड़ती है, वह उनपर भड़क उठती हैं. मगर, रितेश पर इसका कोई असर नहीं दिखता है और वह अपना डांस चालू रखते हैं.
इस हरकत की वजह से उन्हें आखिर में जेनेलिया की मार पिटाई खानी पड़ती है, जहां रितेश गिर जाते हैं और कैमरा बंद हो जाता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा, '20 सिर्फ एक संख्या है. कभी न खत्म होने वाले सफर तक जाना है.'
View this post on Instagram
यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे कुछ ही देर में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. हाल ही में इस कपल ने एक साथ अपने 20 साल पूरे किए हैं. साल 2002 में इन दोनों की मुलाकात तुझे मेरी कसम के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां प्यार में बदल गईं.
10 साल डेट करने के बाद दोनों 2012 में शादी (Riteish Genelia Wedding) के बंधन में बंधे. अब लंबे समय बाद यह जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर बड़ा धमाल करने जा रही है. रितेश-जेनेलिया फिल्म 'मिस्टर मम्मी' (Mister Mummy) में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जो देखने में काफी मजेदार है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी.
यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit Unseen Photo: पति के बर्थडे पर Madhuri Dixit ने दिखाई अनदेखी तस्वीरें, बोलीं- मेरे पति मेरी ताकत..
समुद्र किनारे मछली की तरह मचलती नजर आईं Nora Fatehi, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे इनकी अदाओं पर फिदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)