Ved: 10 साल बाद इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे जेनेलिया और रितेश, सलमान खान का भी होगा अहम रोल! देखें पोस्टर
Ved: मराठी फिल्म ‘वेड’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
![Ved: 10 साल बाद इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे जेनेलिया और रितेश, सलमान खान का भी होगा अहम रोल! देखें पोस्टर Riteish Deshmukh Genelia Dsouza starrer marathi film Ved poster release Salman khan Cameo Ved: 10 साल बाद इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे जेनेलिया और रितेश, सलमान खान का भी होगा अहम रोल! देखें पोस्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/ada3a58da31e0e47d9e1caccc49842801666796560715454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Film Ved Poster: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) 10 साल के बाद अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. 'तेरे नाल लव हो गया' के बाद अब मराठी फिल्म ‘वेड’ (Ved) में दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. जेनेलिया और रितेश दोनों के लिए ये फिल्म बहुत खास है. जेनेलिया जहां इस फिल्म से मराठी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं, वहीं रितेश भी पहली बार मराठी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं. कपल की केमिस्ट्री ने हमेशा पर्दे पर तहलका मचाया है और अब फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
‘वेड’ का पहला लुक आउट
जेनेलिया ने ट्विटर हैंडल पर पोस्टर रिलीज करते हुए मराठी में एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मेरा जन्म महाराष्ट्र में हुआ था. एक्टिंग शुरू करने के बाद मैंने हिंदी-तमिल-तेलुगु जैसी अलग-अलग भाषाओं में फिल्में कीं. मुझे वहां के दर्शकों का अपार प्यार मिला. मैं अपनी मराठी फिल्म की शुरुआत रितेश के निर्देशन वाली पहली फिल्म से कर रही हूं. मराठी में काम करते हुए मुझे ऐसा लग रहा है कि, मैं पूरा चक्कर लगा चुकी हूं.”
माझा जन्म महाराष्ट्रातलाच.मी अभिनयाला सुरवात केल्यानंतर हिंदी-तमिळ-तेलगू अशा विविध भाषांमधून चित्रपट केले.तिथे रसिक प्रेक्षकांचं उदंड प्रेम मला मिळालं. रितेशच्या पहिल्या दिग्दर्शनाद्वारे मी मराठीत चित्रपटात पदार्पण करतेय. मराठीत काम करतांना मला एक वर्तूळ पूर्ण झाल्यासारखं वाटतंय. pic.twitter.com/bT4bGA4VuE
— Genelia Deshmukh (@geneliad) October 26, 2022
कब रिलीज होगी ‘वेड’
यही नहीं, जेनेलिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ‘वेड’ का पोस्टर शेयर किया और अपने इमोशन को कैप्शन के जरिए जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, “पागलपन करने का समय नहीं है, लेकिन एक पल में किए गए पागलपन को व्यक्त करने का क्या मतलब है! पेश है दीपावली और पड़वा की शुभकामनाओं के साथ तारीख और फिल्म का पहला लुक.” बता दें कि, फिल्म ‘वेड’ 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी.
View this post on Instagram
सलमान खान करेंगे कैमियो
खबरें हैं कि, जेनेलिया और रितेश स्टारर फिल्म ‘वेड’ में सलमान खान (Salman Khan) कैमियो करेंगे. फिल्म में सलमान का रोल छोटा लेकिन महत्वपूर्व बताया जा रहा है. सलमान और रितेश एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों को एक-दूसरे की पार्टीज में देखा जाता है. फिल्म में सलमान, रितेश और जेनेलिया के अलावा जिया शंकर, अशोक सराफ और शुभंकर तावड़े भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- Vijay Varma ने किया खुलासा, बताया Sushant Singh Rajput की इस फिल्म से हुए थे बाहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)