'बागी 3' में हुई 'विलेन' रितेश देशमुख की एंट्री, टाइगर श्रॉफ के भाई की भूमिका में दिखेंगे
आज ही रितेश देशमुख के नाम का ऐलान हुआ है. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कहा कि वह रितेश के इस फिल्म का हिस्सा बनने से काफी रोमांचित हैं.
!['बागी 3' में हुई 'विलेन' रितेश देशमुख की एंट्री, टाइगर श्रॉफ के भाई की भूमिका में दिखेंगे Riteish Deshmukh joins Shraddha Kapoor and Tiger shroff in Baaghi 3 'बागी 3' में हुई 'विलेन' रितेश देशमुख की एंट्री, टाइगर श्रॉफ के भाई की भूमिका में दिखेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/12165825/BeFunky-collage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 3' में अब बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की भी एंट्री हो गई है. आज ही उनके नाम का ऐलान हुआ है. मेकर्स ने बताया है कि रितेश देशमुख फिल्म में टाइगर श्रॉफ के भाई की भूमिका में होंगे, लेकिन ये नहीं बताया गया है कि उनका रोल निगेटिव होगा या फिर पॉजिटिव.
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कहा कि वह रितेश के इस फिल्म का हिस्सा बनने से काफी रोमांचित हैं. नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘रितेश मेरी ‘हाउसफुल’ फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और अब वह ‘बागी’ श्रृंखला से भी जुड़ गए हैं. ‘हाउसफुल’ और ‘हे बेबी’ के बाद उनके साथ यह मेरी छठी फिल्म होगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं और उनके लिए ‘लय भारी’ (मराठी फिल्म) लिखना सुखद रहा. रितेश ने हमेशा अपनी भूमिकाएं शानदार तरीके से निभाई हैं और हम उनके इस फिल्म से जुड़ने से खुश हैं.’’
श्रद्धा कपूर इससे पहले फिल्म विलेन में रितेश के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने भी रितेश का ट्विटर के जरिए स्वागत किया.
Woohoooo! So excited to be a rebel with @Riteishd you again after #EkVillain ! Let’s do this! #Baaghi3
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 12, 2019
आपको बता दें कि 'बागी' फ्रैंजाइज़ी की पहली फिल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई थी. 'बागी 2' पिछले साल रिलीज़ हुई थी. 'बागी 2' में टाइगर के साथ दिशा पाटनी नज़र आई थीं. 'बागी 2" में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था और यह साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म में से एक थी, ऐसे में अब हर किसी की नज़रे फ़िल्म के तीसरे भाग पर टिकी है.
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने 'बागी 2' के ट्रेलर लांच के दौरान ही 'बागी 3' की घोषणा की थी जिसमें टाइगर ही मुख्य भूमिका में होंगे. इसे भी अहमद खान ही डायरेक्ट करेंगे.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)