Riteish Deshmukh Reaction: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. इस बार उनका गुस्सा बदलापुर में हुई घटना पर फूटा है. महाराष्ट्र के बदलापुर में दो मासूम 4 साल की बच्चियों के साथ स्कूल में यौन शोषण की घटना सामने आई है. जिसके बाद से हर जगह हंगामा हो रहा है. हर कोई इस पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. हर कोई उन गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है. इसी घटना पर रितेश देशमुख का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
रितेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'एक पेरेंट के रूप में मैं पूरी तरह से निराश, दुखी और गुस्से से भरा हुआ हूं!! दो 4 साल की लड़कियों के साथ स्कूल के पुरुष सफाई कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न किया.'
ये कानून लाना चाहिए वापस
रितेश ने आगे लिखा- 'स्कूलों को बच्चों के लिए उनके अपने घर जितना ही सुरक्षित स्थान माना जाता है. इस राक्षस को सबसे कठोर सजा दी जानी चाहिए. छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने समय में दोषियों को वह दिया जिसके वे हकदार थे - चौरंग- हमें इन कानूनों को फिर से लागू करने की आवश्यकता है.' रितेश का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं.
लोगों ने दिया साथ
एक यूजर ने रितेश के पोस्ट पर कमेंट किया-'आपका आक्रोश जायज है, और इसमें शामिल परिवारों के लिए मेरा दिल दुखता है. किसी भी बच्चे को ऐसी जगह पर कभी भी इस तरह के बुरे सपने का सामना नहीं करना चाहिए, जहां उनकी सुरक्षा की जाती है. अपराधी के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, और स्कूलों में सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखना चाहिए. हम इसके लिए ऋणी हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'मैं भी मां हूं पहले खुद के लिए डरती थी, अब अपनी बेटी के लिए.'
ये भी पढ़ें: जब लारा दत्ता ने सिखाया था प्रियंका चोपड़ा को मेकअप करना, मिस वर्ल्ड ने कहना शुरू कर दिया था मां