Ind vs AUS: रोहित शर्मा के रन आउट पर रितेश देशमुख ने किया रिएक्ट, इस वजह से की इंडियन कैप्टन की तारीफ
Riteish Deshmukh On Rohit Sharma: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा रन आउट हुए. इस पर बॉलीवुड के फेमस एक्टर रितेश देशमुख ने रिएक्ट किया है.
Riteish Deshmukh On Rohit Sharma Run Out: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इस 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 भी बढ़त बना ली है. इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए. इसको लेकर अब हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने रिएक्ट किया है और रोहित शर्मा की इस मामले को लेकर तारीफ भी की है.
रितेश ने की रोहित शर्मा की तारीफ
दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा रन आउट हुए. इस दौरान रोहित चाहते तो अपना एंड बचाकर दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को रन आउट कर सकते थे, लेकिन रोहित ने बिना स्वार्थी हुए खुद पवेलियन लौटना लाजिमी समझा. इस वाक्ये को देखकर बॉलीवुड के सुपरस्टार रितेश देशमुख ने रिएक्ट किया है. रितेश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- 'क्या रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के लिए अपने विकेट त्याग दिया. ये है कप्तान की लीडरशिप.' इस तरह से रितेश ने रोहित शर्मा की तारीफ की है.
What @ImRo45 did for @cheteshwar1 that’s leadership. #captain
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 19, 2023
कप्तान हो तो ऐसा- अपनी गलती स्वीकार की और रन आउट होकर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा #Rohitsharma #rohitsharma #IndvsAus2ndtest #IndVsAus #CheteshwarPujara #ViratKohli #ViratKohli𓃵 #teamindiacricket #CricketTwitter @ImRo45 @RohitSharma_FC
— Ashish Rajendra (@ARK_Ashish31) February 19, 2023
#IndVsAus2023 pic.twitter.com/XETKNYssuR
रोहित शर्मा ने कायम की कप्तानी की मिसाल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलया (IND vs AUS) के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 20 गेंदों में 31 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर रन आउट हो गए. दरअसल ये रन आउट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद अपनी गलती से हुए, पहला रन लेने के बाद रोहित ने दूसरे रन के लिए भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को कॉल किया, जिसके चलते पुजारा क्रीज से बाहर दौड़ते हुए चल दिए.
लेकिन फील्डर को देखते हुए रोहित शर्मा बीच में रुक गए और उन्होंने पुजारा को रुकने को कहा, लेकिन तब तक काफी देर हो गई और रोहित शर्मा ने पुजारा की बजाय अपना विकेट सैक्रिफाइस किया. जिसके चलते सोशल मीडिया पर बतौर कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले की जमकर तारीफ की जा रही है.